कोरोना ने लगाया भारतीय रेल पर ब्रेक, 167वीं सालगिरह पर नहीं चली एक भी पैसेंजर ट्रेन

Abhay Sinha

लाखों लोगों को रोज़ाना यात्रा कराने वाली भारतीय रेल ने गुरुवार यानि 16 अप्रैल, 2020 को 167 साल का अपना सफ़र पूरा किया. हालांकि, भारतीय रेलवे के इस मुक़ाम को भी कोरोना की नज़र लग गई. जिन ट्रेनों में बैठने की जगह भी बमुश्क़िल मिला करती थी, आज वो खाली पड़ी हैं. 

economictimes

भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को हुई थी. पहला सफ़र मुंबई में बोरी बंदर से ठाणे का था

भारत की जीवन रेखा मानी जानी वाली रेलगाड़ियां अपनी शुरुआत से ही लागातार लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम कर रही हैं. पहली बार इसके पहियों पर रोक 1974 में रेलगाड़ियों की हड़ताल के दौरान लगी थी. मई, 1974 में क़रीब तीन हफ्ते तक चलने वाली हड़ताल के दौरान ड्राइवर, स्टेशन मास्टर, गार्ड, कर्मचारी और कई अन्य लोगों ने ‘चक्का जाम’ कर दिया था. उनकी मांग थी कि रेलवे ड्राइवरों के काम के घंटे तय किए जाएं और वेतन बढ़ाया जाए. 

अखिल भारतीय रेलवे महासंघ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा उस समय रेलवे के साथ एक प्रशिक्षु थे. उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘मुझे वो समय याद है, जब हमारे नेता जॉर्ज फ़र्नांडीज़ ने तत्कालीन रेल मंत्री के साथ लगभग डील कर ली थी, लेकिन फिर जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास ये मामला पहुंचा तो समझौता नहीं हो पाया.’ 

navbharattimes

उन्होंने बताया कि, ‘जॉर्ज फ़र्नांडीज को लखनऊ में गिरफ़्तार कर लिया गया था. उस वक़्त कर्मचारियों ने बहुत कुछ सहा था. लेकिन ये वो समय था, जब कर्माचारी हार नहीं मानते थे और अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए बड़े रिस्क उठाते थे.’ 

इसी तरह, चार दशक पहले, आवश्यक आपूर्ति करने वाली माल गाड़ियों को चलाया गया था और यूनियनों ने हावड़ा से दिल्ली के लिए कालका मेल जैसे ट्रंक मार्गों पर कुछ यात्री गाड़ियों को चलने देने पर सहमति व्यक्त की थी. 

रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अपने इतिहास में कभी भी इतने समय के लिए सेवाएं नहीं रोकी गईं हैं. चाहें विश्व युद्धों का दौर रहा हो या 1974 की रेलवे हड़ताल या फिर किसी अन्य राष्ट्रीय आपदा या प्राकृतिक आपदा के दौरान, कभी भी सेवाएं इतने लंबे समय के लिए बाधित नहीं हुईं.’ 

economictimes

बता दें, पहली बार 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच ट्रेन चली थी. 400 यात्रियों के साथ 167 साल पहले जब सफ़र की जब शुरुआत हुई थी, तब 21 तोपों की सलामी दी गई थी. अंग्रेजी हुकूमत के समय इस ट्रेन ने 34 किलोमीटर का सफ़र तय किया था. 

रेलवे मिनिस्ट्री ने भारतीय रेलवे के 167 साल पूरे होने के अवसर पर ट्वीट किया, ‘आज से 167 साल पहले ‘कभी नहीं रुकने’ के जोश के साथ, मुंबई से ठाणे जाने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन के पहियों ने चलना शुरू किया था. पहली बार, आपकी सुरक्षा के लिए पैसेंजर ट्रेन की सर्विस को रोका गया है. आप घरों में सुरक्षित रहें और देश को विजयी बनाएं.’ 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण रेलवे ने 25 मार्च से 3 मई तक सभी यात्री सेवाओं को निलंबित कर दिया है. रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली लगभग 15,523 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें 9,000 यात्री ट्रेनें और 3,000 मेल एक्सप्रेस सेवाएं शामिल हैं, जिन्हें प्रतिदिन चलाया जाता है. ये हर दिन 20 मिलियन से अधिक यात्रियों को अपनी सेवाएं देती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे