भारतीय रेलवे के मुताबिक़, उसने एक अद्भुत कारनामा कर दिखाया है. यूं तो रेलवे लेट-लतीफ़ी के लिए जानी जाती है लेकिन पता चला है कि उसने सही टाइमिंग पर पहुंचने का ख़ुद का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
भारतीय रेलवे के अनुसार, रेलवे की 100 फ़ीसदी ट्रेनें न सिर्फ़ सही समय पर चलीं बल्क़ि अपने गंतव्य स्थान पर ठीक वक़्त पर पहुंची भीं. इससे पहले 23जून 2020 तक रेलवे की 99.54 फीसदी ट्रेनें अपने तय समय पर पहुंच रही थीं. 46 प्वाइंट का ये डिफ़रेंस एक नमाकूल ट्रेन की देरी के कारण हो गया.
चुप रहिए… नहीं, नहीं, एकदम चुप… दिमाग़ में कोई सवाल न आए. माय लॉर्ड जो कहें, सब सच है. कोई लॉकडाउन नहीं था, सब तुम्हारा वहम था. बाकी जिस ट्रेन में तुम लेट पहुंचे थे, वो मार्स टू ज़ुपिटर वाली थी. यहां बात भारतीय रेलवे की चल रही है.
मतलब मिल ऑड हम इत्ता समझाए इन लोगों को लेकिन ये चुप ही नहीं हो रहे. देखिए ट्विटर पर कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं.
वैसे हम भारतीय रेलवे की इस महान उपलब्धि पर उसे अपनी कोहनियों तक हाथ जोड़कर नमन करते हैं.