Forbes: एशिया के सबसे अमीर शख़्स बने मुकेश अंबानी, भारत में गौतम अडानी को मिला दूसरा स्थान

Abhay Sinha

फ़ोर्ब्स ने साल 2021 के लिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी, चाइनीज़ बिलिनेयर और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी अनुमानित संपत्ती 84.5 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. फ़ोर्ब्स की वर्ल्ड्स बिलिनेयर लिस्ट में अंबानी को 10वां स्थान मिला है.

economictimes

वहीं, मुकेश अंबानी के बाद अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर शख़्स हैं. साथ ही, वो दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि महज़ एक साल में अडानी की नेट वर्थ क़रीब 42 बिलियन डॉलर बढ़ी है. पिछले साल जहां उनकी संपत्ति 8.9 बिलियन डॉलर थी. वहीं, इस साल बढ़कर 50.5 बिलियन डॉलर हो गई है.

yourstory

ये भी पढ़ें: अंबानी से लेकर अडानी तक, इन 7 अरबपतियों ने कोरोना काल में की 64 बिलियन डॉलर की कमाई

ये हैं टॉप-5 अरबपति

bloombergquint

फ़ोर्ब्स की वर्ल्ड्स बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक, अमेज़न के फ़ाउंडर जेफ़ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख़्स बन गए हैं. जेफ बेजोस, जहां 177 बिलियन डॉलर के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क 151 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर फ्रांसीसी लक्जरी सामान टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट (150 बिलियन डॉलर), चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ़्ट कम्पनी के को-फाउंडर बिल गेट्स (100 बिलियन डॉलर), और पांचवे नंबर पर फ़ेसबूक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग (97 बिलियन डॉलर) रहे हैं.

अरबपतियों की कमाई पर नहीं पड़ा कोरोना का असर

बताया गया कि कोरोना वायरस के बावजूद दुनिया के अरबपतियों की संपत्ति में इज़ाफ़ा हुआ है. पिछले साल जहां धनी व्यक्तियों की कुल संपत्ति 8 ट्रिलियन डॉलर थी, वो इस साल बढ़कर 13.1 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. यानि एक साल में इन अरबपतियों की संपत्ति में क़रीब 5 ट्रिलियल डॉलर का इज़ाफ़ा देखने को मिला है. साथ ही, इस साल रिकॉर्ड 2,755 अरबपतियों को फ़ोर्ब्स ने अपनी लिस्ट में जगह दी है.

बता दें, नेट वर्थ का अनुमान लगाने के लिए फ़ोर्ब्स ने 5 मार्च से स्टॉक की कीमतों और विनिमय दरों का इस्तेमाल किया है. वहीं, फ़ोर्ब्स की बिलिनेयर लिस्ट में इस साल 493 नए अरबपतियों की एंट्री हुई है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे