लगता है अच्छे दिन आने वाले हैं… दुनिया में हफ़्ते में 4 दिन काम करने की बात चल रही है

J P Gupta

सोमवार को काम पर आते ही आपने अकसर लोगों के मुंह से सुना होगा कि ये वीकेंड के ऐसे ही निकल गया. एक दिन और होता तो कितना अच्छा होता. लोग दबे मुंह ही सही लेकिन सप्ताह में तीन दिन छुट्टी और चार दिन काम करने की इच्छा जताते हैं. अब लगता है जल्द ही उनकी ये मनोकामना पूरी होने वाली है.

दरअसल, दावोस में चल रहे World Economic Forum में इस मुद्दे पर दुनियाभर के सीईओ, दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक बात कर रहे हैं. क्योंकि मौजूदा दौर की सबसे बड़ी समस्या है वर्क-लाइफ़ बैलेंस.

CNBC.com

कम काम और अधिक लाभ के मंत्र पर दावोस में बहस हुई. इस बारे में World Economic Forum ने ख़ुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

उन्हीं में से एक मनोवैज्ञानिक Adam Grant ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ अच्छे प्रयोग हैं, जो दिखाते हैं कि यदि आप काम के घंटे कम करते हैं, तो लोग अपना ध्यान अधिक प्रभावी रूप से केंद्रित करने में सक्षम होते हैं. वो अधिक से अधिक गुणवत्ता और रचनात्मकता के साथ उत्पादन करते हैं. साथ ही वो अपने संगठन के प्रति अधिक वफ़ादार भी होते हैं.’

Indiatimes.com

अर्थशास्त्री और इतिहासकार Rutger Bregman ने भी उनकी इस बात से सहमती जताई. उन्होंने कहा, दशकों तक, सभी प्रमुख अर्थशास्त्री, दार्शनिक, समाजशास्त्री सभी मानते थे कि हम कम से कम काम करने से उत्पादकता बढ़ती है. इसलिए नीति निर्माताओं द्वारा कम कामकाजी सप्ताह की योजना बनाई जा रही है, जो अधिक अवकाश देने की तलाश कर रहे हैं.

ScoopWhoop

इस संदर्भ में कई एक्सपेरिमेंट भी हुए हैं. पिछले साल न्यूज़ीलैंड की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों से सप्ताह में चार दिन काम पर आने को कहा था. इसके नतीजे बहुत ही सकारात्मक रहे. उस कंपनी का मानना था कि इससे कर्मचारियों का तनाव कम हुआ और उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ गई थी.

Pexels

दुनिया के अलग-अलग शहरों में हुए इसी तरह दूसरे प्रयोग भी सफल हुए हैं. World Economic Forum के सामने पेश की गई इस रिपोर्ट में बताया गया कि चार दिन काम करने पर कर्मचारियों में कम तनाव, जॉब सैटिस्फ़ैक्शन और वर्क-लाइफ़ बैलेंस में 20 फ़ीसदी तक की वृद्धी हुई.

Financial Express

ख़ैर कर्मचारी तो शुरू से ही इसका सपना देखते थे. अब लगता है बहुत जल्द ही उनकी ये ख़्वाइश पूरी होने वाली है. अब बस इंतज़ार है, तो उस दिन का जब हमारे नियोक्ता इस नियम को कब से अपने-अपने संस्थान में लागू करते हैं. आपका क्या ख़्याल है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे