ग्रेटर नॉएडा हाईवे पर एक ही परिवार की 4 औरतों का बंदूक की नोक पर किया गया बलात्कार

Sanchita Pathak

ग्रेटर नोएडा के खुर्जा-झाझर रोड पर फिर से इंसानियत को शर्मसार किया गया. एक परिवार के 7 लोग, जेवर से बुलंदशहर में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे. पर किसे पता था कि घर लौटते वक़्त उनकी ज़िन्दगी तबाह कर दी जाएगी.

The North East Today

परिवार के एक सदस्य ने बताया,

‘हम रात के करीब 1 बजे साबौटा गांव पहुंचे. हमें लगा कि हमारी गाड़ी के पहियों से कोई चीज़ आकर लगी है. हमने गाड़ी रोकी और उतरकर देखा कि गाड़ी के 2 पहिये पंचर हो चुके हैं.’

इन्होंने अपने घर पर फ़ोन कर अपने बड़े भाई से मदद मांगी.

परिवार के लोग गाड़ी से उतरे ही थे कि 6-7 बंदूकधारियों ने उन्हें घेर लिया. बंदूकधारियों ने परिवार के लोगों से मोबाईल फ़ोन, पर्स और जवाहरात आदि सब लूट लिए.

India Today

इतने पर भी हैवानों का मन नहीं भरा, परिवार की 4 औरतों को अलग ले जाकर उन्होंने उनका सामूहिक बलात्कार किया. परिवार के एक सदस्य ने जब उन्हें रोकना चाहा, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी, लव कुमार ने बताया,

‘हम छापेमारी कर रहे हैं और अपराधियों की तलाश जारी है. पीड़ितों को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.’
India TV

ये घटना, बुलंदशहर की उस घटना की याद दिला देती है, जब एक मां और उसकी 13 साल की बेटी के साथ भी बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया था. ये परिवार भी नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था.

बलात्कार की हर कहानी लिखते हुए, दिल से सिर्फ़ एक ही आवाज़ निकलती है शुक्र है मैं ख़ुद किसी अखबार की सनसनीखेज़ खबर नहीं बनी हूं.

Source: TOI

Feature Image Source: HT (For representation purpose only)

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे