नास्त्रेदमस द्वारा साल 2022 को लेकर की गईं 7 दिल दहला देने वाली भविष्यवाणियां

Kratika Nigam

फ़्रांस के मशहूर ज्योतिष, फ़िज़िशियन और लेखक ‘माइकल दि नास्त्रेदमस’ (Michel de Nostredame) ने 465 साल पहले अपनी बुक Les Prophéties में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थी. इसमें उन्होंने दुनिया में होने वाली तबाही के बारे में लिखा था. नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियों के सच होने की वजह से दुनिया उनकी भविष्यवाणियों पर यकीन करती है. सन 1555 में आई नास्त्रेदमस की इस बुक में 633 भविष्यवाणियां हैं. साल 2022 के लिए भी उन्होंने कुछ भयानक भविष्यवाणियां की थीं, जो हम सबको जाननी चाहिए.

ये भी पढ़ें: भविष्य और करियर से जुड़े वो 11 सवाल जिनका जवाब ज्योतिष के पास नहीं, बल्कि ख़ुद आपके पास है

ये रहीं वो भयानक और डरा देने वाली भविष्यवाणियां:

1. भूमध्य सागर में धमाका

नास्त्रेदमस ने मेनोर्का द्वीप के पास, भूमध्य सागर को लेकर अपनी भविष्यवाणी में आशंका जताते हुए बताया कि मिसाइल के टेस्ट के दौरान बड़ा धमाका हो सकता है.

indiapublickhabar

2. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इंसानों पर हमला

नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि साल 2022 में पर्सनल कंप्यूटर का इंसानों के दिमाग़ पर पूरी तरह से कंट्रोल होगा. कुछ सालों बाद आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर मानव इंटरफ़ेस वाले कंप्यूटर का राज होगा. साथ ही रोबोट इंसानों को ख़त्म कर देंगे.


ये भी पढ़ें: शिक्षा के क्षेत्र में कुछ भी ज़ाया नहीं होता, ये 11 गुमनाम महिला वैज्ञानिक हैं इसकी मिसाल

shooliniuniversity

3. फ़्रांस में भयंकर तूफ़ान से मचेगी तबाही

फ़्रांस में साल 2022 में भयंकर तूफ़ान आने से तबाही मचेगी. इसके कारण दुनिया के कई इलाकों में भीषण आग, सूखा और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होगी. साथ ही 2022 में बड़े स्तर पर भूखमरी होगी.

commonwealthfund

4. दुनिया पर अंधेरा छा जाएगा

साल 2022 में जो तबाही आएगी इसके बाद शांति आएगी. शांति आने से पहले 72 घंटे के लिए दुनिया अंधेरे में रहेगी. इसके अलावा, पतझड़ के मौसम में पहाड़ों पर बर्फ़बारी हो सकती है, जिससे कई देशों के बीच हो रही जंग को एक प्राकृतिक घटना ख़त्म कर देगी. दुनिया के तीन दिन अधरे में रहने के बाद आधुनिक जीवन पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा.

external-preview

5. परमाणु बम फटने से जलवायु परिवर्तन

साल 2022 में परमाणु बम फटने से जलवायु परिवर्तन होगा, जिससे धरती की स्थिति में बदलाव हो सकता है.

net

6. महंगाई की मार तेज़ होगी

साल 2022 में महंगाई इतनी बढ़ेगी कि अमेरिकी डॉलर तेज़ी से नीचे गिरेगा. इसके बाद लोग सोने, चांदी और बिटकॉइन को ही प्रॉपर्टी में गिनेंगे और इसमें पैसा इंवेस्ट करने के चलते उन्हें तबाही देखनी पड़ेगी.

financialexpress

7. पृथ्वी को होगी हानि

साल 2022 में ऐस्टरॉइड के कारण धरती को सबसे ज़्यादा नुकसान होगा. समुद्र में बड़ी चट्टान के गिरने की वजह से जलस्तर बढ़ेगा और भारी नुकसान होगा.

universetoday

इन भविष्यवाणियों से डरने के बजाय हमें अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए.

Source Link

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत से लेकर अमेरिका तक, इन 30 देशों के National Flag को क्या कहते हैं, जान लो
Most Expensive Violin: ये है दुनिया का सबसे महंगा वायलिन, जानिए क्या है इसकी क़ीमत
फ़्रांस से लेकर स्पेन तक की वो 12 जगहें, जिनका रास्ता तो गूगल मैप के पास भी नहीं है
दुनिया का वो अनोखा होटल जहां अपने Risk पर करवट बदलना, वरना पहुंच जाओगे दूसरे देश
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?