राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक, कितनी है इन राजनेताओं की सैलरी? यहां जानिए…

Abhay Sinha

नेता यानि की जनसेवक. ऐसा कहा जाता है, इसलिए मान लीजिए. दिन-रात जनता की सेवा करने का दावा करने वाले लोग हैं. लेकिन सेवा तो ठीक पर मेवा का क्या? मने ‘भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला’ वाली बात है. यूं तो स्कैम वगैहर से नेता लोगों के नाम जुड़ते हैं, पर यहां बात वेतन की है. वो पैसा जो उनको संवैधानिक पदों पर रहते हुए मिलता है. वो भी हर महीने.   

qz

देश के राष्ट्रपति हों या फिर प्रधानमंत्री, सांसद हो या राज्यपाल या फिर किसी राज्य का मुख्यमंत्री, सभी को हर महीने वेतन मिलता है. अब चूंकि ये सब इतने जबर भौकाल में रहते हैं तो हमारा ध्यान इनकी तन्ख़्वाह पर जाता ही नहीं. लेकिन मिलती तो है. तो हमने भी सोचा क्यों न आपको 6 भारतीय राजनेताओं को हर महीने मिलने वाली सैलरी के बारे में बताया जाए. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते फ़िलहाल इन लोगों की सैलरी में 30 फ़ीसदी की कटौती की जा चुकी है.  

ये है इन 6 भारतीय राजनेताओं की महीनेभर की सैलरी  

संसद के सदस्य- 1 लाख रुपये  

newsgram

राज्यसभा और लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के साथ-साथ नियुक्त भी होते हैं. संसद के प्रत्येक सदस्य को सरकार द्वारा 1 लाख रुपये का मासिक वेतन दिया जाता है.  

प्रधानमंत्री- 2 लाख रुपये  

financialexpress

भारत के संविधान का अनुच्छेद 75 संसद को ये अधिकार देता है कि वो प्रधानमंत्री का पारिश्रमिक तय करे. पीएम को 2 लाख रुपये के मासिक वेतन के साथ कई अन्य लाभ मिलते हैं, जिसमें राजधानी दिल्ली में एक आवास, IAF पायलटों के साथ बोइंग 777-300ERs विमान, विशेष सुरक्षा और बहुत कुछ शामिल हैं.  

राज्यों के राज्यपाल- 3.5 लाख रुपये  

thestatesman

राज्यों में नियुक्त राज्यपाल संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर काम करते हैं. जबकि उनका वेतन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है, फिर भी संसद द्वारा राज्यपालों के लिए आवंटित वेतन 3.5 लाख रुपये प्रति माह है.  

मुख्यमंत्री- 4.10 लाख रुपये  

dnaindia

राज्यों के राज्यपाल की तरह मुख्यमंत्रियों का वेतन भी हर राज्य में अलग-अलग होता है. मसलन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 4.10 लाख रुपये मासिक वेतन के साथ भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले मुख्यमंत्री हैं. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हर महीने 3.4 लाख रुपये लेते हैं.  

उपराष्ट्रपति- 4 लाख रुपये  

indiatv

उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है. जबकि वो राष्ट्रपति के लिए डिप्टी के रूप में भी काम करता है, साथ ही वे राष्ट्रपति के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी भी हैं. राष्ट्रपति की मृत्यु, त्यागपत्र या महाभियोग की स्थिति में वो भारत के राष्ट्रपति के पद पर क़ाबिज़ होते हैं. इस वक़्त एम. वेंकैया नायडू देश के उपराष्ट्रपति हैं और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए हर महीने 4 लाख रुपये वेतन मिलता है.  

राष्ट्रपति- 5 लाख रुपये  

newstracklive

भारतीय राजनेताओं में सबसे ज़्यादा वेतन राष्ट्रपति को मिलता है. उन्हें 5 लाख रुपये हर महीने बेसिक सैलरी के साथ अन्य क्षतिपूर्ति और लाभ भी मिलते हैं. एक निवास (राष्ट्रपति भवन) के साथ, उन्हें बोइंग 777-300ERs विमानों के साथ IAF पायलट, विशेष सुरक्षा, यात्रा के लिए कारें और भी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे