गांधी जयंती: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ज़िंदगीभर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चले. देशवासियों को भी उन्होंने इसी रास्ते पर चलना सिखाया. पर अब हिंदुस्तान (India) गांधीजी की विचार डिज़र्व नहीं करता. अब सत्य और अंहिसा का सिर्फ़ दिखावा ही किया जा सकता है. आलम ये है कि जिन बापू ने लोगों को सच की राह पर चलना सीखाया. लोग आये दिन उनके बारे में ही झूठ फैलाया करते हैं.
सोशल मीडिया पर अक़सर बापू को झूठी चीज़ें वायरल होती रहती हैं. अफ़सोस ये है कि लोग सच्चाई जाने बिना उसे सच मान बैठे हैं. चलिये गांधी जंयती के मौक़े पर बापू के बारे में फैले इस झूठ का सच भी जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: गांधी जी की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल अगर होती, तो वो अपनी बापूगिरी से इंटरनेट सेंसेशन होते
1. महिला के साथ बापू की डांस करती तस्वीर
Fact:
दोनों तस्वीरों में आप अंतर देख सकते हैं. विदेशी महिला के साथ डांस करते शख़्स गांधी जी नहीं, बल्कि एक ऑस्ट्रेलियन एक्टर है. जो एकदम बापू की तरह तैयार हुआ है.
2. बाबा साहब अंबेडकर के पैरे छूते बापू
Fact:
तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह अंबेडकर साहब की तस्वीर को फ़ोटोशॉप करके गांधीजी के बारे में झूठ फैलाया गया.
3. बापू के इस रूप की कल्पना मुश्किल है
Fact:
देखा आपने किस तरह ‘चाचा नेहरू’ और ‘गांधी जी’ की तस्वीर को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
4. महात्मा गांधी और उनके हत्यारे गोडसे की तस्वीर
Fact:
सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर गांधी जी और गोडसे की नहीं, बल्कि ‘Nine Hours to Rama’ फ़िल्म के एक सीन की है.
5. बेबी दलाई लामा और गांधी जी
Fact:
दुनिया में लोगों के पास इतना फ़ालतू टाइम है कि गांधी जी और बच्चे की तस्वीर को फ़ोटोशॉप करके दलाई लामा की तस्वीर बना दी. अजीब बात ये है कि तब दलाई लामा ने दुनिया में जन्म तक नहीं लिया था.
6. टी-सीरीज़ Family Gay है!
Fact:
बापू के ज़माने में ये कंपनी थी क्या?
7. Oppo & Vivo की ब्रांडिंग करते बापू
Fact:
रियल तस्वीर 16 अप्रैल 1938 कोलकाता जेल की है.
ये भी पढ़ें: ’मोहनदास करमचंद गांधी’ से ’राष्ट्रपिता’ बनने के सफर में ये विवाद हमेशा गांधी जी से जुड़े रहे
देखा न आपने किस तरह सोशल मीडिया पर गांधी जी फ़ेक तस्वीरें (Fake Pictures) और कोट्स् वायरल किये जाते हैं. ऐसी न जाने कितनी तस्वीरें हैं जो आने वाले समय में वायरल की जायेंगी. अब आप सच जाने बिना उन पर यकीन करते हैं या नहीं. ये आप निर्भर करता है.