गैंगस्टर विकास दुबे का पुलिस ने किया एनकाउंटर, अस्पताल में हुई मौत

Abhay Sinha

यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. ये एनकाउंटर उस वक़्त हुआ, जब यूपी एसटीएफ़ की गाड़ी विकास दुबे को मध्य प्रदेश से लेकर कानपुर आ रही थी.  

lokmat

बतौर पुलिस, जब उसे कानपुर लेकर पहुंच रहे थे तो बर्रा के पास अचानक रास्ते में गाड़ी पलट गई. जिसके बाद विकास ने एक पुलिसवाले से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश और पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में विकास घायल हो गया, जिसके बाद उसे हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

कानपुर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘कार पलट गई और पुलिसकर्मी और आरोपी घायल हो गए. तब विकास दुबे ने एक घायल पुलिसकर्मी से बंदूक छीन ली और भाग गया. पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और आत्मसमर्पण करवाने की कोशिश की, लेकिन उसने इनकार कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी.आत्मरक्षा में पुलिस को वापस गोली चलानी पड़ी.’  

news24online

बयान में कहा गया, ‘विकास दुबे घायल हो गया और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’  

गौरतलब है कि विकास दुबे 2 जुलाई को यूपी पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर के हर तरफ़ सुर्ख़ियों में आ गया था. वो तब ही से फ़रार चल रहा था. उस पर 5 लाख का ईनाम था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ रहा था. आख़िरकार गुरुवार सुबह उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे