Forbes Richest Person 2022: कभी झुग्गी में रहने वाले गौतम अडानी दुनिया के 5वें सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं. जी हां, अमेरिकन बिज़नेसमैन वॉरेन बफ़ेट को पीछे छोड़ कर गौतम 123.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ, फ़ोर्ब्स की लिस्ट में 5 वें नंबर पर हैं. गौतम अडानी “अडानी ग्रुप” के फाउंडर और चेयरमैन हैं, जिनकी कमाई 62% शेयर अडानी पोर्ट्स और अबकी इकॉनोमिक ज़ोन से होती है. आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बताएंगे की पिछले 10 सालों में गौतम अडानी की India’s Richest People में कौन-सी रैंक रही है.
ये भी पढ़ें: Forbes: एशिया के सबसे अमीर शख़्स बने मुकेश अंबानी, भारत में गौतम अडानी को मिला दूसरा स्थान
दुनिया के पांच सबसे अमीर शख़्स के नाम-
– एलन मस्क
-जेफ बेज़ोस
– बर्नार्ड अरनॉल्ट
– बिल गेट्स
– गौतम अडानी
आइये जानते हैं गौतम अडानी की रैंक लिस्ट- (Forbes Richest Person 2022)
1- 2022 में गौतम अडानी दुनिया के 5वें सबसे अमीर इंसान. जिसने इस लिस्ट में 91 वर्षीय अमेरिकन बिज़नेसमैन वॉरेन बफ़ेट को भी पीछे छोड़ दिया है.
2- 2021 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की दूसरी रैंक आयी थी. जिस समय उनकी 74.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ थी. बता दें कि, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उनका 74% शेयर है.
3- 2020 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की दूसरी रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 25.2 बिलियन डॉलर थी. जिनमें से अधिकतर कमाई उनकी अडानी पोर्ट्स से होती है.(Forbes Richest Person 2022)
4- 2019 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की दूसरी रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 15.7 बिलियन डॉलर थी. बता दें कि, 2018 में जमैका की GDP 15.71 बिलियन डॉलर्स थी.
5- 2018 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 10 वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 11.9 बिलियन डॉलर थी.(Forbes Richest Person 2022)
6- 2017 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 10वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 11 बिलियन डॉलर थी.
7- 2016 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 13वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 6.3 बिलियन डॉलर थी.
8- 2015 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 11वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 7 बिलियन डॉलर थी.(Forbes Richest Person 2022)
9- 2014 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 11वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 7.1 बिलियन डॉलर थी.
10- 2013 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 22वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 2650 मिलियन डॉलर थी. (Forbes Richest Person 2022)
11- 2012 में फ़ोर्ब्स इंडिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी की 16वीं रैंक आयी थी. जिस समय उनकी नेटवर्थ 3.9 बिलियन डॉलर थी. उन्होंने अपने 50वें जन्मदिन पर ये प्लान किया था कि, वो 50 ज़रूरतमंद लोगों को स्कॉलरशिप देंगे.