बिज़नेसमैन गौतम अडानी अपनी पत्नी के साथ खेलते हैं ये Game, जिसमें उनकी पत्नी मार लेती हैं बाज़ी

Nikita Panwar

Gautam Adani’s Favourite Game: गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. जिनकी नेटवर्थ भी ख़ूब है. लेकिन इसके अलावा भी हर एक इंसान की पर्सनल ज़िन्दगी होती है. जिसमें वो अपनी पसंदीदा चीज़ें करते हैं. जी हां, इंडियन बिज़नेसमैन गौतम अडानी ने भी अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में इंटरव्यू में बताया था. जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा खेल के बारे में ज़िक्र किया जिसे वो अपनी पत्नी के साथ खेलते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गौतम अडानी के पसंदीदा खेल के बारे में बताते हैं-

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी के बारे में तो ख़ूब पढ़ा होगा, पर क्या उनकी पत्नी प्रीति अडानी के बारे में जानते हो?

चलिए जानते हैं गौतम अडानी का सबसे पसंदीदा खेल कौन-सा है (Favourite Game Of Gautam Adani)-

Business Today

गौतम अडानी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल ज़िंदगी से जुड़े बहुत सी चीज़ें बताई. वैसे तो गौतम को सेल्फ़-मेड करोड़पति भी कहा जाता है. जिन्होंने अपने दम पर इतना बड़ा एम्पायर खड़ा कर लिया. अपने फ्रेंड्स के बीच ‘तूफ़ानी’ नाम से प्रसिद्ध गौतम का एक पसंदीदा खेल भी है. जो वो अपनी पत्नी के साथ खेलना पसंद करते हैं. जी हां, यही हैं उनके हैप्पी मैरिज का सीक्रेट. प्रीति अडानी (Priti Adani) के साथ वो अक्सर इस गेम को खेलते-खेलते हार जाते हैं.

ये भी पढ़ें: 400 करोड़ का घर और 5 करोड़ की Ferrari, गौतम अडानी की Luxury Items को देख अमीरियत समझ आती है

(Favourite Game Of Gautam Adani)

Deccan Rummy

इस खेल का नाम ‘रमी पपलू’ है. जिसे मैरिज रमी भी कहा जाता है. दरअसल, ये खेल दिवाली और पार्टियों में परिवार और दोस्तों के साथ खेला जाता है. इस खेल को खेलने के लिए कम से कम 2 खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है. साथ ही इस खेल में वाइल्ड कार्ड जोकर का भी उपयोग किया जाता है.

(Gautam Adani Favourite Game)

(Richest Businessman Gautam Adani 2023)

BollywoodShadis

इस खेल में 3 ख़ास पार्ट होते हैं. जैसे उपलू, निचलू और पपलू. साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपना सारा काम रात 11 बजे तक ख़त्म कर लेते हैं और अपनी पत्नी के साथ रमी पपलू खेलते हैं. जहां 8 से 10 गेम्स में ज़्यादातर उनकी पत्नी ही जीतती हैं.

अच्छा! तो ये हैं उनकी हैप्पी मैरिज का राज़

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए भारत के सबसे युवा बिज़नेसमैन से, जिसने 13 साल की उम्र में खड़ी कर ली थी ख़ुद की कंपनी
मिलिए भारत के 13 वर्षीय Entrepreneur से, जिनकी नेटवर्थ सुन कर खड़े हो जाएंगे आपके कान
भारतीय बिज़नेसमैन ने ख़रीदा 1,649 करोड़ रुपये का विला, ये है दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक
14 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, 30 रुपये की दिहाड़ी मजदूरी की, आज हैं पंजाब के सबसे अमीर व्यक्ति
Rekha Jhunjhunwala: जानिए कौन हैं रेखा झुनझुनवाला, जो दो हफ्तों में 1000 करोड़ रुपए कमाई हैं
बिल गेट्स का 48 साला पुराना Resume हुआ Viral, सैलरी-जॉब देखकर लोग कर रहे हैं मज़ेदार कमेंट