5 साल पहले पाकिस्तान से भारत लौटी गीता को आख़िरकार मिल गई हैं उसकी मां

Sanchita Pathak

साल 2015 में पाकिस्तान के एक अनाथालय से तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से गीता नाम की एक भारतीय युवती को भारत वापस लाया गया था. तब से ही गीता इंदौर में रह रही थी. गीता लगभग 2 दशक तक पाकिस्तान के अनाथालय में थी. 
पिछले 5 सालों से गीता अपने माता-पिता की तलाश कर रही थीं. इस दौरान देशभर के 24 परिवारों ने गीता उनकी बेटी है ये दावा भी किया, लेकिन किसी का भी डीएनए गीता से मैच नहीं हुआ.

New Indian Express

बिल्कुल फ़िल्मी लगने वाली ये कहानी, गीता की ज़िंदगी की हक़ीक़त है.

इस बीच आख़िरकार 5 साल बाद गीता अपनी मां से मिल ही गई हैं. मीना पंधारे नाम की एक महिला ने साबित किया कि, गीता उनकी बेटी है. गीता के पेट पर एक निशान था जिससे ये साबित हुआ कि मीना ही उसकी मां है.

Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद सेवा संस्थान की मोनिका पुरोहित ने बताया कि, मीना एक ग़रीब दीया विक्रेता है इसलिए गीता उन्हें अपनाने में हिचकिचा रही है. आनंद फ़िलहाल गीता के होस्ट पैरेंट है. हालांकि, गीता DNA टेस्ट करवाने से भी हिचकिचा रही है क्योंकि उसे डर है कि टेस्ट में मैच साबित हो गया तो उसकी ज़िन्दगी बदल जाएगी.

गीता को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. वो नेताओं के साथ फ़्लाइट में घूम रही है तो एक मिट्टी का दीया विक्रेता की बेटी बनना उसके लिए मुश्किल होगा. 

-मोनिका पुरोहित

गीता परभणी, महाराष्ट्र के एक गांव में पैदा हुई. वहां उसका परिवार एक फ़ार्म की देखभाल करता था, उसे लगता था कि वो फ़ार्म उसी का है. 

-मोनिका पुरोहित

India Today

मोनिका ने ये भी बताया कि, गीता और पंधारे परिवार का लोकेशन, अनुभव सबकुछ मैच कर चुका है. गीता की मां हिन्दी नहीं पढ़ सकती, न ही समझ सकती. जब ख़बर मराठी में छपी तब गीता की मां को पता चला. गीता को महाराष्ट्र के एक स्किल डेवलपमेंट कैम्प में भेजा गया है, जहां वो अपने बायलोजिकल फ़ैमिली से मिल सकेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे