2 सींग और शरीर में 453 जगह पियर्सिंग हुए इस बंदे का नाम हुआ Guinness World Records में दर्ज

Ishi Kanodiya

हम में से कई लोग होंगे जिनको कान में एक छेद करवाने में भी डर लगता है और टैटू का नाम सुनते ही आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. ख़ैर, सबकी अपनी चॉइस है.  

अब जर्मनी के एक जनाब को टैटू और पियर्सिंग करवाना इतना अच्छा लगता है कि उन्हें सबसे ज़्यादा शरीर में परिवर्तन करने के लिए Guinness World Record का ख़िताब मिला है. 

61 साल के Rolf Buchholz ने अपने शरीर पर 516 बार से भी ज़्यादा परिवर्तन किये हैं. 40 साल की उम्र में उन्होंने अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया था और उसके बाद से ये सिलसिला कभी रुका ही नहीं.  

Buchholz एक टेलीकॉम कंपनी के IT डिपार्टमेंट में काम करते हैं. केवल टैटू ही नहीं उन्होंने अपने शरीर पर बहुत सारी पियर्सिंग और खाल के नीचे कई चीज़ें प्रत्यारोपण (Subdermal Implants) करवाई हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने अबतक क्या-क्या बदलाव करवाया है :

1. अपने सिर पर दो सींग  

2. अपनी आईब्रोज़ के पास 37 छेद करवाए हैं.  

3. अपने चेहरे की स्किन पर निशान लगवाए हैं.  

4. उनकी 90% शरीर टैटू से घिरा हुआ है.  

5. उन्होंने अपनी आंखों में टैटू करवाया है. 

6. उनके शरीर पर 453 छेद हैं. अकेले कान की बात करें तो बाएं कान में 18 और दायं में 15 हैं. 

7. उन्होंने अपने बाजुओं में 6 Subdermal Implants करवाए हैं. 

8. उन्होंने अपने हाथ में एक Magnetic Implant करवाया है.  

9. अपनी जीभ को काटें की तरह बदलवाया है. 

2010 में Rolf Buchholz को शरीर ज़्यादा छेद (Peircing) करवाने के लिए Guinness World Record मिल चुका है. Buchholz ने अपने Subdermal Implants के लिए 1 लाख 37 हज़ार से भी ज़्यादा रुपये ख़र्च किए हैं. Buchholz ने बताया की सबसे ज़्यादा दर्द उन्हें तब हुआ जब उन्होंने अपनी हथेली पर टैटू करवाया था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे