किसी मां को अपनी बेटी के लिए वर ढूंढते हुई आपने कई बार देखा होगा. फ़िल्मों में, टीवी पर, आस-पड़ोस में या फिर हो सकता है आपकी ख़ुद की मां को भी.
एक उम्र के बाद हर मां के लिए उसके बच्चों को पूरी तरह से सेटल्ड देखना चिंता का विषय बन जाता है.
लेकिन कितनी दफ़ा आपने एक बेटी या बेटे को अपने माता-पिता को सेटल करने की चिंता में डूबा देखा है? या कितनी बार किसी बेटी या बेटे को अपने माता-पिता के लिए जीवनसाथी ढूंढते देखा है? जवाब मिलेगा ‘कभी नहीं’ या फिर ‘1-2 बार’
ट्विटर पर आस्था ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की और लिखा,
‘हैंडसम 50 साल का वर चाहिए मेरी मां के लिए
शाकाहारी, शराब न पीने वाला, वेल सेटल्ड.
#Groomhunting’
ट्वीट पर अब तक 19 हज़ार से ज़्यादा Likes और 4.3 हज़ार से ज़्यादा Retweets आ चुके हैं.
ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने आस्था की पीठ थपथपाई-
आस्था की मदद करने की कोशिश भी की-