QNet फ़्रॉड में एक और लड़की गिरफ़्तार, पांच लाख से ज़्यादा लोग फ़ंस चुके हैं इसके जाल में

Pratyush

जल्दी और ज़्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इंसान अकसर धोखा खा जाता है. बाज़ार में ऐसे कई फ़्रॉड बैठे हैं, जो पैसे दिखा कर आपके पैसे लूटने की कला में माहिर हैं. इनका काम आपको सपने बेचना है, ये उन ख़्वाहिशों को पूरा करने का दावा करते हैं, जिनके आप सिर्फ़ सपने देखते हैं. ऐसी की एक फ़्रॉड कंपनी QNet का कुछ वक़्त पहले भांडाफोड़ हुआ था.

mpactradius

QNet हॉगकॉन्ग की फ़्रॉड कंपनी है, जो बाइनरी पिरामिड बिज़नेस मॉडल पर काम करती है. आसान भाषा में ये चेन मार्केटिंग सिस्टम है, जिसमें आपको कुछ लोगों को QNet का सदस्य बनवाना होता है, बदले में आपको कमिशन मिलता है. इसके अलावा आपको इनके प्रोडक्ट्स खरीदने होते हैं.

ये कंपनी घड़ियां, हॉलिडे पैकेज, हर्बल प्रोडक्ट्स आदि बेचने का सिर्फ़ दावा करती है, जबकि ऐसे कोई प्रोडक्ट्स इनके पास हैं ही नहीं. इनका तरीका बेहद आसान है, ये मॉल में या किसी कॉफ़ी शॉप में लोगों से मिलते हैं और अपनी लाइफ़ स्टाईल के बारे में ज़िक्र करते हैं, जो इस कंपनी की वजह से उन्हें मिला. वो फ़ॉरेन ट्रिप की बात करेंगे, महंगी कार और घर का लालच देंगे. ये बताएंगे कि आप भी ये सब पा सकते हैं, बस दिन के कुछ घंटे और कुछ पैसे इसमें लगा कर. ये निवेशकों से दावा करते हैं कि तीन साल में उनके पैसे दोगुने हो जाएंगे.

अब तक इस मामले में 47 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं. बीते 22 मार्च को इस फ़्रॉड की एक और ज़रूरी कड़ी अदिति मित्रा को मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध विंग ने छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ़्तार किया. अदिति दुबई भागने के फ़िराक में थी. उसके पास से दो हैंड बैग और 6 सूटकेस बरामद हुए. ये QNet के साथ स्वतंत्र प्रतिनिधि के तौर पर काम करती थी और इंवेस्टर लाने के लिए भारी कमीशन लेती थी. इसके कई बैंक अकाउंट हैं, तलाशी के वक़्त इसके पास 25 लाख रुपये भी मिले.

इससे पहले इस फ़्रॉड में बिलियर्ड्स चैंपियन और पद्म भूषण सम्मानित माइकल फ़ेरेरा भी गिरफ़्तार हो चुके हैं. माइकल पर एक हज़ार कऱोड़ के फ़्रॉड का इल्ज़ाम था. अब तक ये कंपनी पांच लाख लोगों को अपने चुंगल में फंसा चुकी है. 

Article Source- RVCJ

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे