यूपी के सोनभद्र में मिला है 3000 टन से अधिक सोना, सरकार के ख़जाने में आएंगे अरबों रुपये

Maahi

यूपी का सोनभद्र ज़िला हमेशा से ही खनिज संपदा के लिए देशभर में विख्यात रहा है. इस ज़िले में असंख्य ‘सोने की खान’ होने के चलते ही इसका नाम सोनभद्र पड़ा था. इन दिनों सोनभद्र एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. 

prabhatkhabar

दरअसल, सोनभद्र की पहाड़ियों में 3000 टन से अधिक सोने के भंडार होने के संकेत मिले हैं. बताया जा रहा है कि सोन पहाड़ी में 2943.26 टन और हल्दी ब्लॉक में 646.15 किलो सोना पाए जाने के संकेत मिले हैं. इस इलाके की पहाड़ियों में सोने की भारी खान का पता लगाने में सरकार को 40 साल से अधिक का समय लग गया था. 

indiatvnews

क़रीब 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सोने का भंडार मिलने के बाद सोनभद्र पूरी दुनिया की निगाह में आ गया है. सोने की खोज करने और इस संबंध में मिली जानकारी को पुख्ता करने में वैज्ञानिकों की टीम को 40 साल का वक्त लग गया. 

indiatvnews

हालांकि, ब्रिटिश राज में अंग्रेज़ों ने भी सोने की खान का पता लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. आज़ादी से पहले सोने के लिए हुई खोज के चलते ही इस पहाड़ी का नाम ‘सोन पहाड़ी’ पड़ गया था, तब से लेकर अब तक यहां के आदिवासी इसे सोन पहाड़ी के नाम से ही जानते हैं. 

indiatvnews

सरकारी दस्तावेज़ों के मुताबिक़ सोनभद्र में सबसे पहले सोने की खोज सन 1980 के दशक में शुरू हुई थी. इस दौरान कुछ स्थानों को चिह्नित किया गया था. जबकि दूसरी खोज 1990-92 में की गई थी. इस दौरान सोने के भंडार की संभावित जगह को चिह्नित किया गया था. इसके बाद सोने के भंडार की तीसरी और चौथी खोज साल 2005 से लेकर 2012 के दौरान कई चरणों में हुई. 

indiatvnews

साल 2012 से लेकर अब तक के बीच अन्य ज़रूरी काम को पूरा करने के बाद सरकार इसकी टेंडर प्रक्रिया पर लग गयी है. सरकार को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि इन पहाड़ियों के अंदर 3 हज़ार टन से भी अधिक सोना दबा पड़ा है. 

indiatvnews

वरिष्ठ खनन अधिकारी के.के. राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर चिह्नित सभी खनन स्थलों का सीमांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. अब वन विभाग की भूमि के नक्शे से सीमांकन का मिलान कर ये देखा जाएगा कि कहीं ये जगह वन भूमि में तो नहीं आ रही है. अगर चिन्हित जगह वन भूमि के दायरे में आती है तो इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. 

amarujala

इसके बाद इस चिह्नित भूमि को धारा 20 के तहत अधिग्रहित किया जायेगा. खनन चालू होते ही प्रदेश सरकार को अरबों रुपये का राजस्व मिलेगा, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यूपी सरकार को इससे 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हो सकती है. 

सोनभद्र की इन पहाड़ियों में जब से सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है, तब से 15 दिनों से लगातार हेलीकॉप्टर से इसका हवाई सर्वे किया जा रहा है. हवाई सर्वे के माध्यम से यूरेनियम होने का भी पता लगाया जा रहा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे