शिकागो के 70 बेघर लोगों के लिए मसीहा बना ये गुमनाम शख़्स, कड़कड़ती ठंड में रहने को दी छत

Kratika Nigam

बर्फ़बारी और पोलर वोर्टेक्स यानि ठंडी हवाओं की वजह से शिकागो में जमकर ठंड पड़ रही है. USA Today के अनुसार, ‘इस ठंड के चलते अलग-अलग इलाकों में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. शिकागो में पारा -30 डिग्री तक गिर गया है. इसके चलते शहर के मेयर ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है. यहां तक कि नदी भी जम गई है. शिकागो और मिडवेस्ट इलाके में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.’

सर्दी के मामले में शिकागो ने अंटार्कटिका को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां के कई इलाकों में पारा माइनस 20 या उससे ऊपर है. ठंड की मार सबसे ज़्यादा उन लोगों पर पड़ रही है, जो बेघर हैं. NBC Chicago के अनुसार, ‘बेघर लोगों का समूह टेंट में रहने को मजबूर हैं, ये लोग ठंड से बचने के लिए 100 प्रोपेन हीटरों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन 30 जनवरी को, एक टैंक में विस्फ़ोट हो गया. इसके बाद शिकागो फ़ायर डिपार्टमेंट ने बचे हुए हीटरों को ज़ब्त कर लिया है. इस कड़कड़ाती ठंड में जब तापमान 22 डिग्री से नीचे गिर गया है और हीटर भी नहीं है. ऐसे में इन लोगों को रहने के लिए जगह तो चाहिए ही.’ 

abcotvs

Salvation Army की प्रवक्ता Jacqueline Rachev ने NBC Chicago को बताया, ‘हम तैयारी कर रहे थे इन बेघर लोगों को जगह देने की. मगर उससे पहले शिकागो के लोकल एरिया के अधिकारी का फ़ोन आया कि कोई है जो इन लोगों के लिए रहने का बंदोबस्त करना चाहता है.’

trbimg

Chicago Tribune को Jacqueline Rachev ने बताया, ‘डोनर ने कमरों का बिल हफ़्तेभर में दे दिया है.’   

अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, ‘मिनियापोलिस में पारा -28 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां सर्दी 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. 10 राज्यों इलिनॉय, आयोवा, मिनेसोटा, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, विसकॉन्सिन, कंसास, मिसौरी और मोंटाना में जमकर सर्दी है. ठंड को देखते हुए 6 राज्यों में पोस्टल सर्विस फ़िलहाल बंद कर दी गई है.’

nyt

इसके चलते नेशनल वेदर सर्विस ने ट्वीट कर लोगों को मौसम की जानकारी देते हुए घरों से निकलने के लिए मना किया है. ट्वीट में लिखा है, ‘हालात बेहद भयानक हैं. अगर आप बाहर हैं और आपके शरीर का कोई हिस्सा खुला हुआ है तो 5 मिनट में ख़ून जमने (फॉर्स्टबाइट) का ख़तरा है. तापमान -70 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. बेहतर यही होगा कि आप बाहर रहने का समय निर्धारित कर लें.’

wttw

आपके लिए हमारी दुआ है कि आप लोग सुरक्षित रहें और भगवान आपको इस मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत दे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे