गूगल की तरफ़ से एक शानदार पहल की शुरूआत की गई है. इस ख़ास पहल का कारण केरल में भयानक बाढ़ है, जिसकी वजह से न कितनी मासूम जानें चली गई और न जानें कितने लोग बेघर हो गए. आगे चल कर देश के किसी राज्य को इस विपदा से न जूझना पड़े, इसके लिए गूगल जल संसाधन मंत्रालय के साथ मिल कर AI (Artificial Intelligence) लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद बाढ़ का अनुमान लगा कर लोगों को अलर्ट किया जा सके. पायलट फ़्लड फ़ोरकास्ट सिस्टम को सबसे पहले पटना में लॉन्च किया जाएगा.
गूगल इंडिया के अनुसार, AI सबसे पहले बाढ़ की प्रारंभिक और सटीक जानकारी देगा. उसके बाद ख़तरनाक क्षेत्रों की भविष्याणी करेगा और आखिर में गूगल सर्च के माध्यम से लोगों को अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा.
वहीं जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, CWC (Central Water Commission ) ने गूगल के साथ Collaboration Agreement पर साइन कर दिया है. वहीं अब गूगल जल्द ही AI के क्षेत्र में तकनीकि विशेषज्ञता साझा करेगा. इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने बाढ़ प्रबंधन प्रणाली को लेकर आशा व्यक्त की है.
हम आशा करते हैं कि गूगल और जल संसाधन मंत्रालय की ये नायाब कोशिश कामयाब हो, जिससे की बाढ़ की वजह से किसी राज्य और वहां के लोगों का नुकसान न हो. इसके अलावा कई ज़िंदगियों को भी बचाया जा सकेगा.