एक झूठी ख़बर, Google में नौकरी, बदले में मिली जग हंसाई और दिमागी बीमारी

Pratyush

बीते दिनों चंडीगढ़ के रहने वाले हर्षित शर्मा की नौकरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ख़बर थी कि इस 12वीं पास लड़के को Google से चार लाख रुपये मासिक की नौकरी​ मिली है. हालांकि कुछ दिन बाद Google ने इस ख़बर को झूठी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन इसका असर हर्षित के मानसिक स्वास्थ्य पर काफ़ी बुरा पड़ा. ये बात शुरू हुई थी एक झूठी फ़ोन कॉल से, बाद में ये ख़बर प्रिंसिपल द्वारा मीडिया में दे दी गई और फिर इसके झूठे होने की बात सामने आई.

Amazonaws

इस झूठी ख़बर का बुरा असर हर्षित के दिमाग पर पड़ा, जिसके बाद 2 अगस्त को उसे अंबाला के अस्पताल में भर्ती किया गया था. हर्षित इसके बाद कुछ खा पी नहीं रहा था, न ही किसी से बात कर रहा था. करीबी लोगों के तानों ने उसके दिमाग पर काफ़ी बुरा असर डाला था. हाल ही में आई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, हर्षित ‘Confusional Psychosis’ नाम की बीमारी से जूझ रहा है. इस अवस्था में व्यक्ति भ्रम में रहता है. हर्षित का इलाज कर रहे डॉक्टर आर.के. पटनायक के मु​ताबिक, जब उसे भर्ती कराया गया था, तब वो किसी को नहीं पहचान रहा था. वो कुछ खा भी नहीं रहा था, न ही किसी का सहयोग कर रहा था. अभी वो थोड़ा बेहतर है.

हर्षित के माता पिता अब पहले की तरह प्रिंसिपल को इसका ज़िम्मेदार नहीं ठहरा रहे. उनके मुताबिक, प्रिंसिपल ने ये खुशी के मारे कर दिया होगा, लेकिन शिकायत ये है कि प्रिंसिपल अभी भी उनसे बात नहीं कर रहीं.

हर्षित के घर वालों को अब उसके भविषय की चिंता है. ​पिता राजेंद्र शर्मा अब स्कूल से इस्तीफ़ा देने की भी सोच रहे हैं. उनके मुताबिक वो अपने स्टूडेंट्स का सामना कैसे करेंगे. हर्षित को डॉक्टर ने मोबाइल, टीवी और मीडिया से दूर रहने को कहा है. लोग उन्हें ताने मार रहे हैं, जिसकी वजह से भी ​हर्षित ठीक नहीं हो पा रहा. 

Source- Hindustan Times

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे