बिना मोबाइल और इंटरनेट के अब किया जा सकेगा पेमेंट, सरकार लाने वाली है ‘आधार पे सर्विस’

Manish

भारतीय सरकार डिजीटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए कमर पूरी तरह कसे हुए है. रोज नये-नये नियम बना कर सरकार अपने प्रयासों को बढ़ावा देने में लगी हुई है, जिससे कि डिजीटल पेमेंट अधिक से अधिक संख्या में हो. विमुद्रिकरण के बाद से ही सरकार ने ऐसे और भी कई कदम उठाये हैं, जिससे कैशलेश इकॉनोमी की तरफ़ हमारा देश बढ़ सके. ऐसे कई कदम उठाये गये हैं, जिससे की नकदी के प्रयोग को चलन में काफ़ी कम किया जाये.

patrika

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए सरकार ने एक और बड़े स्तर पर कदम उठाया है. अब सरकार आधार पे सर्विस लांच करने वाली है. इस स्कीम के तहत जिसका भी आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो, वो व्यक्ति अपने अंगूठे और आधार नंबर के जरिए पेमेंट सेंड भी कर सकेगा और रिसीव भी. इस स्कीम का एकमात्र लक्ष्य है, देश में कैशलेश ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना.

newsnation

इस स्कीम के शुरू होने के बाद अब ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए मोबाइल कैरी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. जहां कहीं भी पेमेंट करना हो, तो अपना आधार नंबर बताना होगा और अंगूठे के निशान को वेरीफाई करके पेमेंट हो जायेगा. इसी प्रक्रिया से हम पेमेंट रिसीव भी कर सकेंगे.

firstpost

इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि आधार पे स्कीम से अब तक 14 बैंकों को जोड़ा जा चुका है. देश में फ़िलहाल 111 करोड़ लोग आधार नंबर से जुड़े हुए हैं, इस वजह से सरकार का मानना है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आधार पे के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.

सरकार जिस तरह से देश को कैशलेश इकॉनोमी बनाने के लिए एक के बाद एक कदम उठाये जा रही है, वो बताता है कि सरकार इस मुद्दे पर कितनी गंभीर है. ऐसे में उसे जनता से भी भरपूर सहयोग मिलने की उम्मीद है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे