इसरो की इस एक मदद की वजह से ओडिशा में लाखों जानें बच गयीं. इसकी तारीफ़ US से भी आयी है

Maahi

ओडिशा में चक्रवाती तूफ़ान ‘फ़ानी’ का कहर जारी है. इस तूफ़ान के चलते अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है. ओडिशा के लगभग 10 हज़ार से ज़्यादा गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में राहत और बचाव का काम अब भी जारी है.  

indiatvnews

इस तूफ़ान में जान गंवाने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती थी लेकिन ISRO ने समय रहते हज़ारों लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसकी तारीफ़ अमेरिका भी कर चुका है. IRSO की सैटेलाइट अगर वक़्त रहते इस तूफ़ान की पहचान न करती, तो शायद स्थिति कुछ और ही होती.  

washingtonpost

ISRO ने कैसे निभाई अहम भूमिका? 

naidunia

दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों ने एक हफ्ते पहले ही दक्षिणी हिंद महासागर में चक्रवाती तूफ़ान के उत्पन्न होने की चेतावनी जारी कर दी थी. इस तूफ़ान पर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की पांच सैटेलाइट्स Insat-3D, Insat-3DR, Scatsat-1, Oceansat-2 और मेघा ट्रॉपिक्स लगातार नज़र रखे हुए थीं. ये सैटेलाइट्स हर 15 मिनट के बाद ग्राउंड स्टेशन को नया डेटा और लोकेशन भेज रही थीं, जिसकी वजह से हज़ारों लोगों को तूफ़ान प्रभावित इलाकों से वक़्त रहते सुरक्षित निकाल लिया गया. 

skymetweather

India Meteorological Department के डायरेक्टर जनरल केजे रमेश का कहना है कि इसरो के सैटलाइटों ने हज़ारों लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है. इन सैटेलाइट्स से मिले डेटा के ज़रिए ही मौसम विभाग सटीक पूर्वानुमान लगाने में कामयाब रहा. इस अहम सूचना के बाद ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने करीब 11.6 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया.  

amarujala

दरअसल, ISRO के Scatsat-1 से भेजे गए डेटा से चक्रवाती तूफ़ान के केंद्र पर नज़र रखी गई थी, वहीं Oceansat-2 समुद्री सतह, हवा की गति और दिशा के बारे में लगातार India Meteorological Department को डेटा भेजने का काम कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर मौसम विभाग की तत्परता के चलते NDRF की टीमों ने हज़ारों लोगों की जान बचाई.  

amarujala

मौसम विभाग के मुताबिक़, ‘फ़ानी’ शुक्रवार को पुरी के तटीय क्षेत्र से टकराया था. माना जा रहा है कि बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफ़ानों में से एक है. जबकि ये तूफ़ान गर्मी के मौसम में आने वाले सबसे ताक़तवर तूफ़ानों में से एक माना जा रहा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे