16 साल की उम्र में नोबेल पीस प्राइज़ के लिए नॉमिनेट की गयी इस लड़की के बारे में जानते हो?

Akanksha Tiwari

16 वर्षीय स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग को नोबेल शांति पुरस्कार के लिये नॉमिनेट किया गया है. ग्रेटा थुनबर्ग उन सभी लोगों के लिये जवाब है, जो कहते हैं कि दुनिया बदलने के लिये तजुर्बा होना ज़रूरी है.  

wp

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ग्रेटा जलवायु परिवर्तन (ग्लोबल वॉर्मिंग) रोकने के दिशा में कदम उठाते हुए ‘स्कूल स्ट्राइक’ कर स्वीडिश संसद भवन के सामने धरने पर बैठ गई थी. इस काम में ग्रेटा को अन्य छात्र-छात्राओं का भी सहयोग मिला और सभी ने जमकर अभियान का समर्थन किया. यही नहीं, अभियान को सफ़ल बनाने के लिये 16 साल की इस लड़की ने स्कूल तक जाना बंद कर दिया था और आख़िरकार ग्रेटा की मेहनत रंग लाई, जिसके बाद इस अभियान ने न सिर्फ़ यूरोप, बल्कि दुनियाभर में ख़ूब सुर्ख़ियां बंटोरी.   

इसके अलावा ग्रेटा ने दिसंबर 2018 में पोलेंड में हुई UN क्लाइमेट चेंज कॉन्फ़्रेंस में भी जलवायु परिवर्तन को लेकर ज़बरदस्त भाषण दिया था और इस तरह से वो दुनिया की नज़र में एक स्टार बन कर उभरी. ग्रेटा की उम्र देखते हुए भले ही उसे अभी दुनिया की तमाम चीज़ों का अनुभव न हो, पर ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर उसकी सोच उसे बाकियों से काफ़ी बड़ी है.  

cnn

नोबल के लिये नामांकित हुई ग्रेटा का कहना है कि हम सभी को धरती के नीचे मौजूद तेल और खनिज भंडारों को सुरक्षित रखने की ज़रूरत है. इसके साथ ही हमें दुनिया में समानता लाने की ओर भी ध्यान देना चाहिये और अगर हम सिस्टम के अंदर रह कर समाधान नहीं खोज सकते, तो फिर हमें पूरा सिस्टम ही बदल देना चाहिये. ग्रेटा ने कम उम्र में अपने भाषण के ज़रिये दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियों को हैरान कर दिया था. यही नहीं, ग्लोबल वार्मिंग को लेकर उसने प्रधानमंत्री मोदी से भी सख़्त कदम उठाने की मांग की थी.  

bcdn

स्वीडन की रहने वाली ग्रेटा का नाम नोबेल के लिये तीन Norwegian Lawmakers द्वारा आगे लाया गया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे