बब्बर शेरों के लिए जाने वाले गिर वनों में 10 दिनों में मृत पाए गए 11 शेर, मौत की वजह नहीं आई सामने

J P Gupta

गुजरात के गिर वन पूरी दुनिया में अपने बब्बर शेरों के लिए प्रसिद्ध है. मगर वहां 10 दिन में 11 शेरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

सभी मृत शेर पिछले 11 दिनों में गिर (पूर्वी) मंडल मुख्यत: दालखनिया रेंज में मिले हैं. इस संबंध में उप-वन्य संरक्षक, गिर (पूर्वी) पी. पुरुषोत्तम ने कहा, ‘हमें गिर पूर्वी वन्य रेंज से 11 शेरों के शव मिले हैं.’

Asiatic Lion and Gir Forest

उन्होंने बताया कि, ‘प्रशासनिक उद्देश्य से गिर वन को पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में बांटा गया है. एक शेरनी का शव बीते बुधवार को अमरेली ज़िले के राजुला के पास जंगल से बरामद किया गया और 3 अन्य शेर उसी दिन दालखनिया रेंज में मृत पाए गए. पिछले कुछ दिनों में 7 और शेरों के शव बरामद किए गए हैं.’

wikipedia.org

जानकारों का कहना है कि संभवत: दो समूहों के बीच झड़प की वजह से 11 शेरों और शेरनियों की मौत हुई है. उनका मानना है कि ये घटना या तो प्रभुत्व की लड़ाई के कारण हुई है या ये कहीं छिपने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से खाना न मिल पाने के चलते इन्होंने दम तोड़ दिया.

Indian Express

वन एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2015 में हुई शेरों की जनगणना के मुताबिक गिर के जंगलों में 520 शेर हैं. 11 शेरों की मौत के बाद अब ये संख्या घट कर 509 गई है.

शेरों का इस तरह मरना कई सवाल खड़े करता है. प्रशासन को जल्द से जल्द तेज़ी से लुप्त होती शेरों की इस प्रजाति को बचाए रखने के उपाय करने चाहिए. वरना आने वाली पीढ़ियां सिर्फ़ किताबों में ही बब्बर शेर को देख पाएंगी. 

Source: Firstpost

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे