गुजरात में एक महिला ने 12 शेरों से घिरी हुई एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

Akanksha Sharma

कभी सड़क पर, कभी ट्रेन में, कभी टॉयलेट में बच्चे को जन्म देने की ख़बरें आपने सुनी होंगी. अब ये जान के आप हैरान हो जाएंगे कि गुजरात में 32 साल की एक महिला ने गिर जंगल के शेरों के बीच बच्चे को जन्म दिया है.

NDTV

हुआ ये कि गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे लुनासपुर गांव की मंजुबेन मकवाना को डिलीवरी के लिए एंबुलेन्स से जफ़राबाद के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था.

तभी रास्ते में वो हुआ जो किसी ने कभी सोचा नहीं था. ड्यूटी पर मौजूद एमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन, अशोक मकवाना ने देखा कि बच्चा बाहर आ रहा है. उन्होंने ड्राइवर राजू को गाड़ी रोक कर उनकी मदद करने के लिए कहा. मदद के लिए उन्होंने फ़िजीशियन को भी फ़ोन किया. तभी जंगल में से करीब 12 शेर एंबुलेंस के पास आ गए और एंबुलेंस को घेर लिया. शेरोंं ने रास्ता ब्लॉक कर दिया. स्थानीय निवासी होने के कारण राजू ऐसी स्थितियों से वाकिफ़ था. उसने शेरों को भगाने की कोशिश की, लेकिन वनराज टस से मस नहीं हुए.

इधर, अशोक ने फ़ोन पर फ़िजीशियन के निर्देशों के अनुसार, सूझबूझ से महिला की डिलीवरी कराई और महिला ने बच्चे को जन्म दिया. तब तक राजू शेरों की हलचल पर नज़र रखे हुए था. इसके बाद उन्होंने सावधानी से एंबुलेंस को आगे बढ़ाया और गाड़ी की लाइट से शेरों ने अपने आप रास्ता खाली कर दिया.

India.com

मां और बच्चे को जफ़राबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे का जन्म तो हर परिवार के लिए खास होता है, लेकिन इस परिवार के लिए स्थिति इतनी रोमांचक हो जएगी ये तो ख़ुद इन लोगों ने भी नहीं सोचा होगा.

Article Source : Ndtv

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे