अमेरिका में बांध टूटने के डर से हुए हज़ारों लोग बेघर, California का गुरुद्वारा दे रहा है इनको आसरा

Jayant

अमेरिका के शहर Yuba में बांध टूटने का डर बना हुआ है. आस-पास के रिहायशी इलाकों से लोग निकल कर भाग रहे हैं. ऐसे में एक समुदाए, जो हमेशा से इंसानियत के लिए जाना जाता है, उसने ऐसे लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.

California के एक गुरूद्वारे ने Yuba से बेघर हुए लोगों को आसरा देने की बात कही है. इस जगह पर कई भारतीय और अमेरिकी रहते हैं, जिन्हें उनका आशियाना छोड़ कर जाना होगा. हर पल बढ़ते खतरे को देखते हुए इस शहर को खाली करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.

Reuters

ऐसे में बेघर हुए लोगों को गुरूद्वारे की दो मंजिला इमारत में रहने के लिए जगह दी जा रही है. गुरुद्वारा कमेटी ने इसके लिए तैयारियां भी कर ली हैं. उन्होंने 200 नए टॉयलेट्स बनवाए हैं. रसोई में करीब 19 लोग लगातार खाना बनाने के लिए तैयार हैं.

ये बांध अमेरिका का सबसे ऊंचा बांध है, जिसका भारी बारिश के बाद टूटने का ख़तरा बना हुआ है. लोग हर घंटे गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं. इन हालातों में भी गुरुद्वारे के सेवक लगातार लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं.

Gurdwara Sahib West Sacramento

सिख समुदाए सालों से बिना किसी लाभ के लोगों की मदद लगातार कर रहा है. न सिर्फ़ देश में, बल्कि देश के बाहर भी जहां ये समुदाए हर परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आता है. इनके लगंर सबसे बड़े उदाहरण हैं, जहां बिना किसी जात और धर्म जाने हर किसी की भूख मिटाने का काम किया जाता है. सच में इस समुदाए के लिए दिल से सलाम निकलता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे