सोशल मीडिया पर डाली गयी आपकी फ़ोटो किस तरह ठगी और ऑनलाइन क्राइम में यूज़ होती है, जानकर शॉक लगेगा

Rashi Sharma

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो लोगों की ज़िन्दगी बना भी सकता है और बिगाड़ भी. जी हां, हमने कई ऐसे मामले सुने हैं कि फलां-फलां शख़्स रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया, तो वहीं इंटरनेट के ज़रिये बड़े-बड़े फ़्रॉड भी हुए हैं लोगों के साथ. सोशल मीडिया चीज़ ही ऐसी है. ख़ैर, कई बार ऐसा होता है कि फ़ेसबुक पर किसी अंजान व्यक्ति की फ़्रैंड रिक्वेस्ट आती है और हम उसको एक्सेप्ट कर लेते हैं, बिना उसके बारे में जाने बूझे. ठीक ऐसे ही कोई आपको इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करने की रिक्वेस्ट भेजता है और आप उसे फ़ॉलो करने लगते हैं. और यहीं से शुरू होती है फ़ोटोज़ के साथ छेड़छाड़.

newshunt

इसी तरह की शुरुआत से आकाश चौधरी नाम के एक शख़्स को लड़कियों की फ़ोटोज़ को लोड करने का एक्सेस मिल गया और उसने उनकी फ़ोटोज़ को अपने सिस्टम पर डाउनलोड करके फ़ेक प्रोफ़ाइल्स बनाये. NDTV की ख़बर के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन प्रोफ़ाइल्स के ज़रिये वो आदमियों तक पहुंचा, और उनको एक दिलचस्प चैट करने के लिए अपने मोबाइल ई-वॉलेट में पैसे भेजने के लिए मैसेजेज़ भेजे. मुंबई के एक व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसने उनसे 70,000 रुपये का फ़्रॉड किया है.

ndtvimg

NDTV की ख़बर के अनुसार, 34 वर्षीय आकाश चौधरी जो एक कॉमर्स ग्रेजुएट है, आदमियों को बेवक़ूफ़ बनाने के अलावा सोशल मीडिया पर इन फ़ेक प्रोफ़ाइल्स से अलग-अलग प्रोडक्ट्स जैसे जूते, सन-ग्लासेज़, कपड़े आदि भी बेचता था और यहां तक कि कैब सर्विस भी चला रहा था.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी, चिन्मय बिज़वाल ने एक बयान में कहा, ‘ये लड़का अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए 5-7 कंपनियों से कॉन्टैक्ट में था.

वो अपने लिए अच्छा काम कर रहा था, उससे कहीं ज़्यादा अच्छा जब 10 साल पहले उसको एक कॉल सेंटर में जॉब मिली थी, और उसकी फ़ैमिली भी उसके साथ बिहार से गुरुग्राम शिफ़्ट हो गई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके एक फ़ेक प्रोफ़ाइल पर उसके फ़ॉलोवर्स की संख्या 1 लाख से ज़्यादा है. पर उसको शायद ये नहीं पता कि उसकी ये सफ़लता उसके नाश का कारण बन सकती है.

ये घटना इसी साल जनवरी महीने की है, जब दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटोज़ के साथ एक फ़ेक प्रोफ़ाइल देखा, जो कुछ ब्रांड्स को प्रमोट कर रहा था. इसके बाद उसने लाजपत नगर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उसने ये भी बताया कि किसी ने उसके फ़ेसबुक अकाउंट पर ये भी दावा किया कि उसको इस फ़ेक तरह के प्रोफ़ाइल्स के ज़रिये बेवक़ूफ़ बनाया गया है. महिला ने बताया कि 2017 में उसको इस तरह के फ़ेक प्रोफाइल्स के बारे में पता चला था और जब उसने अपनी फ़ोटोज़ हटाने की मांग की तो उसे और तस्वीरें देने के लिए कहा गया था, ताकि वो उसकी फ़ोटोज़ को एस्कॉर्ट सेविसेज़ के विज्ञापन की वेबसाइट्स पोस्ट कर देगा. उस समय तो महिला ने कोई एक्शन नहीं लिया, पर अब उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है.

newshunt

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने इस शख़्स को गुरुग्राम में उस जगह से पकड़ लिया है, जहां वो और उसके पिता ने मीट प्रोडक्ट्स की एक दुकान खोली थी. पुलिस के अनुसार, शुरुआत में तो उसने इस स्कैम में किसी भी तरह की भागीदारी होने की बात से इंकार किया, लेकिन जब उसके फ़ोन, लैपटॉप और बैंक अकाउंट को चेक किया गया, तो सारी सच्चाई सामने आ गई. उसको बहुत अच्छी तरह पता है कि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन एडवर्टाइज़िंग के ज़रिये पैसे कैसे कमाए जाते हैं.

बीते गुरूवार को आकाश चौधरी को गिरफ़्तार करने के बाद अपने बयान में मिस्टर बिजवाल ने कहा, ‘2016 में उसने कम समय में ज़्यादा पैसे कमाने के उदेश्य से ये फ़ेक प्रोफ़ाइल्स बनाये और फिर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट्स भेज कर और एक्सेप्ट करना शुरू किया.’

पुलिस के स्टेटमेंट में कहा गया है कि आकाश चौधरी को IPC की नौ धाराओं का उल्लंघन करने के तहत गिरफ़्तार किया गया. इसके साथ ही उस पर सूचना प्रौद्योगिकी क़ानून तोड़ने जिसमें महिलाओं को ऑनलाइन बदनाम करने, धमकी देना, प्रतिरूपण, लापरवाही और अश्लील भाषा का उपयोग करना शामिल था, के चार्ज लगाए गए हैं.

बिजवाल ने बताया कि संदिग्ध अब तक लगभग 10 से 20 आदमियों को ‘दोस्ती और चैटिंग’ करने का झांसा देकर उल्लू बना चुका है. हालांकि, साइबर सेल टीम अभी भी शिकायतों की जांच कर रही थी कि शायद उसने वेश्यावृत्ति से जुड़ी वेबसाइटों पर भी महिलाओं की कुछ तस्वीरें अपलोड की होंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे