एक आदमी ने फ़ेसबुक लाइव करते हुए आत्महत्या की, 2000 लोगों ने देखा और किसी ने पुलिस को ख़बर नहीं दी

J P Gupta

तनाव यानि डिप्रेशन एक ग्लोबल समस्या बन गया है, जो अंतत: आत्महत्या पर जाकर ख़त्म होती है. गुरुग्राम में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले फ़ेसबुक लाइव किया, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

ये पूरा मामला गुरुग्राम के पटौदी इलाके के गांव जटोली का है. यहां के 27 वर्षीय अमित चौहान का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. इसके बाद अमित की वाइफ़ बच्चों के लेकर घर छोड़ कर चली गई. इस बात से अमित इतना आहत हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली. 

Zeenews

मगर फांसी पर लटकने से पहले उसने फ़ेसबुक पर पूरी घटना को लाइव किया. इसे तकरीबन 2000 लोगों ने देखा, मगर किसी ने भी पुलिस को सूचित करने की ज़हमत नहीं उठाई. शाम को हुई इस घटना का पता पुलिस को सुबह पता चला, जब किसी शख़्स ने वीडियो को देख कर पुलिस को कॉल किया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके परिवार वाले मृतक का दाह संस्कार कर चुके थे.

इस बारे में अमित के पिता ने पुलिस को बताया कि, उनके बेटा दिमाग़ी तौर पर स्वस्थ नहीं था और पिछले 6 महीने से उसका इलाज चल रहा था. वो अकसर पत्नी और उनसे लड़ता रहता था, इसीलिए उनके पिता अमित से अलग रहने लगे थे.

Hindustantimes

Deputy Commissioner सुमित कुहर ने बताया कि, ‘ये घटना जब हुई तो अमित घर पर अकेला था. उनके घरवाले अमित की मौत के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहरा रहे हैं. इसलिए अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.’

डिप्रेशन और आत्महत्या की इस समस्या से पूरी दुनिया जूझ रही है. World Health Organisation की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 3.2 करोड़ लोगों ने वर्ष 2015 में आत्महत्या की थी. इसमें भारत के 18% यानि 5.7 करोड़ लोग थे. मतलब साफ़ है समस्या काफ़ी गंभीर है.

Youtube

आलम ये है कि हमारी सरकार हेल्थ बजट का 0.06% मानसिक स्वास्थय पर ख़र्च करती है, जबकि बांग्लादेश इसी मद में 0.44% ख़र्च करता है. विकसित देश अपने बजट का 4 फ़ीसदी हिस्सा मानसिक स्वास्थ्य, उससे जुड़ी रिसर्च आदि पर लगाते हैं. यानि के हमें इस क्षेत्र में अभी काफ़ी लंबा फ़ासला तय करना है. 

Source: Hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे