आगरा और नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी ताज़ा ‘थप्पड़ कांड’ सामने आया है. दरअसल, गुरुग्राम की एक सोसायटी में 39 साल के शख़्स पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगे हैं. इस मामले में गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. फ़िलहाल आरोपी को मामले में ज़मानत मिल गई है.
ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर 50 में स्थित द क्लाउज नॉर्थ (The Clause North) सोसायटी का बताया जा रहा है. गार्ड के साथ मारपीट करने वाले शख़्स का नाम वरुण नाथ (Varun Nath) है. पेशे से बिज़नेसमैन वरुण अपने परिवार के साथ सोसाइटी के 14वें फ़्लोर पर रहते हैं.
बताया जा रहा है कि वरुण नाथ 14वें फ़्लोर से लिफ़्ट के ज़रिए नीचे आ रहे थे. इस दौरान लिफ़्ट अचानक बंद हो गई और वो वहीं फंस गये. इसके बाद वरुण ने लिफ़्ट में लगे इंटरकॉम के ज़रिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार को सूचना दी. अशोक लिफ़्टमैन को लेकर वरुण को निकालने के लिए लिफ़्ट के पास पहुंच गए.
इस दौरान लिफ़्टमैन को 5 मिनट का समय लग गया, जिससे वरुण बेहद गुस्सा हो गए. इसके बाद वरुण नाथ ने लिफ़्ट से बाहर आते ही सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार को गालियां देना और पीटना शुरू कर दिया. इसके अलावा वरुण ने लिफ़्टमैन के साथ भी मारपीट की.
अशोक कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ओरैया ज़िले के रहने वाले हैं. वो गुरुग्राम में सेक्टर 57 में रहते हैं. अशोक ने अपनी शिकायत में बताया है कि लिफ़्ट से बाहर आने के बाद वरुण ने उन्हें गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 323 और 506 के तहत वरुण नाथ केस दर्ज कर लिया है.