‘हैलो लोगों! ये औरत छोटे कपड़े पहनती है ताकी सब उसे देखें. ये छोटे कपड़े पहनती हैं ताकी रेप हो. अगर आप लड़कियों के माता-पिता हैं, तो अपनी बेटियों पर लगाम कसिए.’
ये शब्द हैं एक महिला के जिसे शिवानी गुप्ता और उनके दोस्तों ने कैमरे में क़ैद कर लिया. वीडियो शेयर करते हुए शिवानी ने लिखा कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने 7 पुरुषों को उन लड़कियों का रेप करने के लिए कहा क्योंकि उनमें से 1 ने छोटी ड्रेस पहनी थी. जब महिला से माफ़ी मांगने को कहा गया, तब भी वो अपनी बातों पर अड़ी रही.
फ़ेसबुक पर मंगलवार को शेयर किए गए वीडियो को 2.2 Million से ज़्यादा बार देखा गया है और 37 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
इस पूरे मामले को लेकर जनता बंटी हुई नज़र आई. कुछ लोग लड़कियों की तारीफ़ कर रहे थे-
वहीं कुछ लोग लड़कियों पर पब्लिसिटी स्टंट करने का आरोप लगा रहे थे-
बुधवार को देर रात एक सोमा चक्रवर्ती नाम से सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से उन 6 लड़कियों से माफ़ी मांगी गई.
इस प्रोफ़ाइल पर कोई भी तस्वीर नहीं है, न ही कोई जानकारी है. सिर्फ़ ये लिखा है कि ये प्रोफ़ाइल फरवरी 2010 में बनी थी.
इससे ये भी संदेह हो रहा है कि ये फ़ेक प्रोफ़ाइल हो सकती है.
इस पूरी घटना पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ये हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.