गर्भवती महिला को 7 किलोमीटर तक पैदल ही स्ट्रेचर पर ले गईं स्वास्थ्यकर्मी, जंगल में कराई डिलिवरी

Abhay Sinha

तेलंगाना में स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज़िम्मेदारियों को निभाने की एक बड़ी ही अनूठी मिसाल पेश की है. यहां 3 कर्मी एक गर्भवती आदिवासी महिला को न सिर्फ़ 7 किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर ले गईं, बल्कि उन्होंने उसकी सकुशल डिलिवरी भी कराई है.   

दरअसल, Pusugudem gram panchayat के तहत Gangul Nagar की Madakam Dhule को अचनाक ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. उनके पति ने इस बात की जानकारी स्थानीय आशा कार्यकर्ता और एएनएम को दी. एएनएम भुइया ज्योति, आशा कार्यकर्ता धना लक्ष्मी और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा तुरंत ही महिला के घर निकल गईं.  

Telanganatoday की रिपोर्ट के मुताबिक़, गांव में लॉकडाउन और बैरिकेडिंग होने की वजह से 108 एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच सकती थी. ऐसे में उन्होंने गर्भवती महिला को उठाकर पैदल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का निर्णय किया.  

उन्होंने एक स्ट्रेचर तैयार किया और जंगल के रास्ते महिला को ले जाने लगे. लेकिन क़रीब 7 किलोमीटर चलने के बाद महिला को तेज़ प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जब उन्हें लग गया कि महिला अब डिलिवरी के लिए तैयार है, तो उन्होंने वहीं किसी तरह बच्चे का जन्म कराया.  

महिला ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया. जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. राजस्व विभागीय अधिकारी के. स्वर्णलता और तहसीलदार राणा प्रसाद ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की.  

तेलंगाना की इन तीन स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया कि काम तो हम सभी करते हैं, लेकिन अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास बहुत कम ही लोगों को होता है. ऐसे ही लोगों की वजह से सरकारी व्यवस्था पर एक आम इंसान का भरोसा बना रहता है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे