वर्तमान समय में हर कोई परेशान है, कोई मानसिक रूप से तो कोई शारीरिक रूप से. ऐसा नहीं कि ये परेशानी सिर्फ इंसानों को होती है. जानवरों में भी मानसिक व तनाव की बीमारी होती है. लेकिन बेज़ुबान होने की वजह से वो किसी से अपनी बात शेयर भी नहीं करते.
अभी हाल में ही काकातुआ पक्षी में एक ऐसी ही मानसिक बीमारी की शिकायत आई है, जिसकी वजह से काकातुआ के शरीर से पंख उड़ रहे हैं. सुंदर सी दिखने वाली काकातुआ अब बदसूरत लग रही है.
हालांकि काकातुआ के मालिक इसकी देखभाल कर रहे हैं और डॉक्टरी इलाज़ भी करवा रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि मानसिक अवसाद की वजह से इसकी हालत ऐसी हुई है. काकातुआ ने अपने शरीर से पंख गिराने की क्रिया को बेहद तेज़ कर लिया है. इससे इनके शरीर से पंख गिर रहे हैं और स्थिति काफी दयनीय हो रही है.
First Published on Viralnova
आप इस आर्टिकल को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.