क्या हैं भारत में हवाई नियम, नियमों का उल्लंघन करने पर मिलती है कितने साल की सज़ा?

Maahi

रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी और स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा मामला बढ़ता ही जा रहा है. ‘इंडिगो एयरलाइंस’ के बाद अब एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, स्पाइस जेट और गो एयर ने भी कुनाल की यात्रा पर बैन लगा दिया है. 

scroll

कुनाल कामरा ने जिस तरह अर्नब को निशाना बनाते हुए उनसे कुछ तीखे सवाल पूछे और फ़्लाइट में उनका वीडियो बनाया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी लोगों की राय बंटी हुई नज़र आयी. कुछ लोगों ने कुनाल की आलोचना की तो कुछ ने इसे सही बताया. 

बीते मंगलवार को ख़ुद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कुणाल कामरा के व्यवहार को ‘भड़काने वाला’ बताया था. इस दौरान उन्होंने अन्य विमान कंपनियों से भी कुनाल पर बैन लगाने के आदेश दिए थे. 

कुणाल कामरा पर अर्नब मामले में लगे बैन के बाद अब हवाई यात्रा नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लेकिन सवाल ये उठता है कि किसी विमान कंपनी के एक यात्री पर इस किस्म के बैन के बारे में, नियम-क़ानून क्या कहते हैं? 

दरअसल, भारत की सभी विमान कंपनियां ‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय’ के अंतर्गत आने वाले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के बनाए नियमों के अनुसार ही काम करती हैं. 

क्या हैं भारत में हवाई नियम? 

1- डीजीसीए के अनुसार अगर कोई यात्री विमान में किसी अन्य यात्री से मारपीट करता है, उसे धमकाता है या डांटता है, तो एयरक्राफ़्ट रूल-161 के तहत उसे 1 साल की जेल हो सकती है. अगर ऐसी कोई घटना विमान के पायलट या फिर चालक दल के किसी क्रू मेंबर्स के साथ होती है, तो इसे अधिक सख़्ती से लिया जाएगा. 

theflyingengineer

डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक़ ‘कुनाल ने उड़ान के दौरान वीडियो बनाकर नियमों का उल्लंघन किया’ क्योंकि उड़ान के दौरान किसी की निजता का हनन करना, वीडियो बनाना या उसे असहज करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है

हालांकि, डीजीसीए के इन्हीं नियमों के तहत बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन हुई नहीं. साध्वी ने भी फ़्लाइट को क़रीब 1 घंटा लेट करके डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन किया था. 

qrius

2- डीजीसीए के नियमों के मुताबिक़, अगर कोई यात्री हवाई अड्डे पर खड़े विमान के इन नियमों का उल्लंघन करता है, जैसे चालक दल के किसी सदस्य या पायलट के साथ दुर्व्यवहार, तो उनकी शिक़ायत पर यात्री को गिरफ़्तार भी किया जा सकता है. 

साल 2017 में इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जब शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर ‘एयर इंडिया’ के एक कर्मचारी पर चप्पल से हमला करने के आरोप लगे थे. इसके बाद फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन एयरलाइंस (एफ़आईए) ने उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

twitter

3- पायलट या क्रू मेंबर्स के साथ यात्रियों द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर भी कुछ नियम बने हैं. इसके तहत पासपोर्ट नंबर या फिर आधार नंबर से ऐसे यात्रियों की पहचान कर उनकी एक लिस्ट तैयार की जाती ताकि वो किसी भी विमान में यात्रा ना कर सकें. डीजीसीए द्वारा ये लिस्ट सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने वाली विमान कंपनियों को दी जाती हैं. 

4- डीजीसीए के नियमों के मुताबिक़ घरेलू उड़ानों में ग़लत बर्ताव करने वाले यात्रियों पर 3 महीने से लेकर 2 साल तक का प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है. इसका फैसला ख़ुद विमान कंपनी लेती हैं. 

सरकार ने इन नियमों को तीन श्रेणियों में बांटा है 

पहली श्रेणी में ‘मौखिक दुर्व्यवहार’ को रखा गया है जिसके लिए यात्री पर 3 महीने तक का ट्रैवल बैन लग सकता है. 


दूसरी श्रेणी में हाथापाई करने वाले यात्री आते हैं, जिन्हें सज़ा के तौर पर 6 महीने तक का बैन है. 

तीसरी श्रेणी की बात करें तो यात्री के ऐसे व्यवहार की जिससे किसी अन्य के जीवन पर ख़तरा हो. इसके लिए सज़ा का प्रावधान 2 साल का बैन है.

business

डीजीसीए के नियमों के तहत अगर किसी यात्री के ख़राब व्यवहार की शिक़ायत फ़्लाइट के पायलट के माध्यम से आती है तो इस मामले में एयरलाइन कंपनी की आंतरिक कमेटी इसकी जांच करती है. इस कमेटी में कोई रिटायर्ड सेशन जज, किसी अन्य विमान कंपनी का प्रतिनिधि या यात्रियों की एसोसिएशन के किसी सदस्य का होना अनिवार्य है. 

यात्री अपना पक्ष कैसे रख सकते हैं? 

इस दौरान अगर यात्री अपने ख़िलाफ़ हुई शिक़ायत को चुनौती देता है तो आंतरिक कमेटी को 30 दिन के भीतर फ़ैसला लेना होता है. साथ ही ये भी बताना होता है कि यात्री पर कितने समय का बैन होना चाहिए. जब तक कमेटी का फ़ैसला नहीं आ जाता, एयरलाइन कंपनी उस यात्री को अपने विमानों में चढ़ने से रोक सकती हैं. 

bbc

कुनाल कामरा के मामले की बात करें, तो डीजीसीए के नियमों के मुताबिक़ अगर कोई एक विमान कंपनी किसी यात्री को बैन करती है, तो ये ज़रूरी नहीं कि अन्य विमान कंपनियां भी उस यात्री को बैन करे. 

हालांकि, यात्रियों के बैन की अवधि निर्धारित न होने पर कई विशेषज्ञ डीजीसीए के इन नियमों की आलोचना भी कर चुके हैं. क्योंकि ऐसे मामलों में कंपनी की मर्ज़ी पर ये निर्णय छोड़ दिया जाता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे