लॉकडाउन के कारण एयर क्वालिटी इतनी बेहतर हो गई कि जालंधर से धौलाधार की पहाड़ियां नज़र आने लगीं

J P Gupta

कोरोना वायरस के कारण देश के अधिकतर नागरिक घरों में हैं और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी ना के बराबर ही है. इसका फ़ायदा अब देश के अलग-अलग हिस्सों के पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है. जालंधर में भी लॉकडाउन के बीच एक अच्छी ख़बर आई है. वहां पर वातावरण के साफ़ होने के चलते वर्षों बाद धौलाधार रेंज की पहाड़ियां नज़र आने लगी हैं.

सोशल मीडिया पर जालंधर से दिखाई देने वाले इस ख़ूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे की तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं. इसकी एक तस्वीर IFS ऑफ़िसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘प्रकृति कैसी है और हमने इसके साथ क्या कर दिया है. जालंधर में धौलाधार पहाड़ 30 वर्ष बाद नज़र आए हैं.’

लॉकडाउन के चलते जालंधर की एयर क्वालिटी में काफ़ी फर्क आया है. वायु प्रदूषण न फैलने से शहर का वातावरण बिल्कुल साफ़ हो गया है. इसलिए हिमाचल के ये पहाड़ यहां से साफ़-साफ़ दिखाई देने लगे हैं. धौलाधार रेंज के ये पहाड़ पंजाब से लगभग 200 किलोमीटर दूर हैं. वहां मौसम साफ़ होने के बाद इन्हें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. 

इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपनी छतों पर पहुंच गए और एक टक निहारते रहे. इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि प्रदूषण के कारण वो पहले कभी इन्हें नहीं देख पाए थे. उन्हें तो पता ही नहीं था कि शहर से हिमाचल के पहाड़ भी दिखाई देते हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे