वो हिन्दू था पर मर के भी धार्मिक सौहार्द का सन्देश दे गया. कहा ‘मुझे जलाया न जाये, दफ़नाया जाये’

Komal

झांसी में एक 82 वर्षीय हिन्दू व्यक्ति का अंतिम संस्कार मुस्लिम रिवाज़ से किया गया है. उसे जलाने के बजाय दफ़नाया गया है. ये ही उसकी आखिरी इच्छा थी.

मदन मोहन यादव, ‘दाऊ समोसे वाले’ के नाम से जाने जाते थे. वो पिछले पांच दशकों से अपनी दुकान में मिलने वाले लज़ीज़ समोसों के लिए मशहूर थे. सोमवार को उनका निधन हो गया. लम्बे समय से वो अपने परिवारजनों और दोस्तों से कहा करते थे कि उनकी मौत के बाद उन्हें जलाया न जाये, दफ़नाया जाये. उनका अंतिम संस्कार जेवन शाह कब्रगाह में किया गया.

पुराने शहर में ‘दाऊ समोसा वाला’ पर खाने के शौकीनों की भीड़ लगी रहती थी. लोग लाइन में लगते थे कि यहां के मशहूर समोसे खा सकें.

मदन मोहन के बच्चे और पड़ोसी बताते हैं कि दोनों ही धर्मों के लिए उनके मन में बहुत सम्मान था और वो दोनों ही धर्मों की परम्पराओं को मानते थे.

उनके बड़े बेटे, अशोक यादव ने बताया कि वो मंदिर के साथ-साथ दरगाह भी जाते थे. रमज़ान के दिनों में वो इफ़्तार के वक़्त रोज़ा खोलने वालों के लिए समोसे भेजा करते थे.
Blogspot

उनके बेटों को उनकी आख़िरी इच्छा से कोई ऐतराज़ नहीं था, पूरी श्रद्धा से उन्होंने उनका अंतिम संस्कार किया.

ये वाकया धार्मिक सौहार्द का उत्तम उदाहरण है. एक तरफ़ लोग धर्म के नाम पर एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा रहते हैं और दूसरी तरफ़ हैं मदन मोहन जैसे लोग, जो दुनिया से जाने के बाद भी समाज को एक अच्छा सन्देश दे जाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे