अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए मिला पहला डोनेशन, लखनऊ के हिंदू शख़्स ने दिए 21 हज़ार रुपये

Abhay Sinha

सियासत के ज़मीन पर धर्म लोगों को भले ही ख़िलाफ़ करे, लेकिन समाज आज भी इस नफ़रती ज़मीन पर अपने पांव पड़ने से बचाता आया है. मसलन, मंदिर-मस्ज़िद मुद्दे को ही ले लीजिए. एक अरसे तक इस विवाद ने देश को अशांत रखा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद एक बार फिर पूरा समाज एक साथ खड़ा दिखाई पड़ रहा है.

ताज़ा उदाहरण अयोध्‍या में बनने वाली धन्‍नीपुर मस्जिद का है. मस्जिद की ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फ़ाउंडेशन को 21 हजार रुपये के दान का पहला चेक मिला है. दिलचस्प बात ये है कि मस्ज़िद को दिया गया ये पहला दान एक हिंदू शख़्स रोहित श्रीवास्तव की तरफ़ से है.   

रोहित लखनऊ यूनिवर्सिटी की लॉ फ़ैकल्‍टी में काम करते हैं. ट्रस्‍ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा, ‘मस्ज़िद के निर्माण के लिए पहला योगदान एक हिंदू भाई की तरफ़ से आया है, जो भारतीय संस्कृति का एक अनुकरणीय और दिल को छू लेने वाला उदाहरण है.’

बता दें, दान में मिली राशि का इस्तेमाल सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड द्वारा गठित भारत-इस्लामिक कल्चरल फ़ाउंडेशन (IICF) द्वारा मस्ज़िद, पुस्तकालय, संग्रहालय और सामुदायिक रसोईघर के निर्माण के लिए किया जाएगा.

मस्जिद को दान देने के पीछे रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि, ‘मैं एक ऐसी पीढ़ी से हूं, जो समकालिकता की भावना में यक़ीन रखता है, जिसमें धर्म को लेकर बाधाएं धुंधली पड़ जाती हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों के बिना होली या दिवाली नहीं मनाता और वे मेरे बिना ईद नहीं मनाते. ये भारत के करोड़ों हिंदुओं और मुसलमानों की यही कहानी है. मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और मस्ज़िद चाहने वालों को ये संदेश दें कि वे हमारे भाई हैं.’

freepressjournal

ग़ौरतलब है कि अतहर हुसैन ने बताया था कि, ‘धन्नीपुर गांव में 15,000 वर्ग फीट पर एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा. ये बाबरी मस्जिद के आकार की होगी. मस्जिद का आकार अन्य मस्जिदों से बिल्कुल अलग हो सकता है. वहीं, वास्तुकार एसएम अख़्तर ने संकेत दिया था कि, ‘मस्ज़िद मक्का में काबा शरीफ़ की तरह चौकोर आकार की हो सकती है.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे