कश्मीर आतंकवाद की समस्या से लड़ रहा है, बहुत लोग इसे हिंदू बनाम मुसलमान की लड़ाई के तौर पर भी पेश करते हैं. आय दिन सेना और स्थानीय लोगों में टकराव होता रहता है. कश्मीर से बहुत सी नकारात्मक बातें निकल कर आती रहती हैं. ऐसे कुछ सकारात्मक दृश्य दिखें, तो उन्हें ज़रूर फैलाना चाहिए ताकि कश्मीर की सच्ची छवी बनी रहे.
इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक मुसलमान फ़ौजी नमाज़ पढ़ रहा है और एक हिंदू फ़ौजी उसकी पहरेदारी कर रहा है. इसे एकता के मिसाल की तरह भी देखा जा सकता है.
हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि क्या एक ड्यूटी में तैनात सिपाही को काम छोड़ नमाज़ पढ़ना चाहिए, इससे साथी सिपाही की जान ख़तरे में पड़ने की आशंका है.