यूपी के अपराधी अब एनकाउंटर से इतना डरने लगे हैं कि चैन की नींद के लिए भी सीधे थाने जाते हैं

Sanchita Pathak

कुछ दिनों पहले UP के छात्रों की प्रतिभा यूपी बोर्ड की कॉपियों में हमने बख़ूबी देखी और हम थोड़ा निराश भी हुए. पर ऐसा नहीं है कि इस प्रदेश में कोई बदलाव नहीं आया है. सरकार और पुलिस की कोशिशों से एक अनोखा बदलाव सामने आया है. यहां के गुंडे-मवाली, ख़ूनी, गैंग्स्टर, एनकाउंटर से बचने के लिए सीतापुर ज़िले के लहरपुर कोतवाली पुलिस में हाज़िरी लगाने लगे हैं. कुछ तो थाने के प्रांगण में सो भी जाते हैं.

Republic World

ANI से बातचीत में सीतापुर के एसपी, आनंद कुलकर्णी ने बताया,

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अपराधी पुलिस स्टेशन में हाज़िरी देने लगे हैं. कुछ अपराधी तो रुककर पुलिस को जांच में सहायता भी कर रहे हैं. उन्होंने अपराध से तौबा करने की प्रतिज्ञा ली है और पुलिस महकमे में आये बदलाव की सराहना भी करते हैं.

यहां ये बताना ज़रूरी है कि ये वही अपराधी हैं जो किसी की भी हत्या या कहीं भी लूट-पाट करने से बाज़ नहीं आते थे. यही नहीं, इन्हें पुलिस का डर भी नहीं था.

योगी सरकार के गठन के बाद हालात पहले से बेहतर हुए हैं. सीएम ने पुलिस को अपराधियों से डील करने के लिए खुली छूट दे रखी है.

India Times

यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च 2017 से 31 जनवरी, 2018 के बीच यूपी पुलिस ने 1,144 एनकाउंटर किए, जिसमें 34 अपराधियों की मौत हो गई औ 2744 को हिरासत में लिया गया. इन एनकाउंटर में 4 पुलिसवाले शहीद हुए और 247 ज़ख़्मी हुए. ये एनकाउंटर आगरा, मेरठ, लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में किए गए.

एनकाउंटर की लिस्ट में मेरठ सबसे ऊपर है, जहां 449 एनकाउंटर में 22 अपराधियों को मार गिराया गया, 155 ज़ख़्मी हुए और 985 को हिरासत में लिया गया.

यूपी बदल रहा है, ये जानकर ख़ुशी ही हो रही है. उम्मीद है धीरे-धीरे ये प्रदेश पूरी तरह अपराध-मुक्त हो जायेगा.

Source- NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे