ब्रिटेन में हुई एक नीलामी में हिटलर की पत्नी इवा ब्राउन के अंडरगार्मेंट्स 3.24 लाख में बिके

Maahi

दुनियाभर में अपनी क्रूरता के लिए याद रहने वाले एडोल्फ़ हिटलर को शायद ही कोई भूल सकता है. हिटलर जितना क्रूर था उसकी पत्नी इवा ब्राउन उतनी ही ख़ूबसूरत. इवा ब्राउन आज भी ख़ूबसूरत के लिए लोगों के जेहन में ज़िंदा हैं. 

historythings

इवा ब्राउन को आज इसलिए भी याद किया जा रहा है क्योंकि बीते गुरुवार को एक नीलामी के दौरान उनकी अंडरगार्मेंट 3700 पाउंड (3,23,416 रुपये) में बिकी. इसे ब्रिटेन के एक निजी संग्रहकर्ता ने ख़रीदा है. 

cnn

जबकि एक अज्ञात शख़्स ने फ़ोन पर नीलामी में हिस्सा लेकर इवा ब्राउन की एक नाईट गाउन को 2,600 पाउंड (2,27,248) रुपये में ख़रीदा. नीलामी के दौरान उनके सभी सामान अनुमानित कीमत के मुक़ाबले सात गुना अधिक कीमत में ख़रीदे गए. 

cnn

दरअसल, ब्रिटिश ऑक्शन हॉउस हम्बर्ट और एलिस ने हिटलर की पत्नी इवा ब्राउन के कई सामानों को नीलामी में शामिल किया था. जिन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इवा ब्राउन ने इस्तेमाल किया था, लेकिन लोगों की दिलचस्पी सबसे ज्यादा ब्राउन की अंडरगार्मेंट को ख़रीदने में थी. 

warhistoryonline

नीलामी के दौरान नाज़ी नेता हरमन गोइंग की पत्नी का एक स्वास्तिक के निशान वाला सोने का कंगन भी बेचा गया. 

हिटलर और इवा ने साल 1945 में शादी की थी, लेकिन शादी के एक दिन बाद ही इवा ने आत्महत्या कर ली थी. 

youtube

इससे पहले भी साल 2016 में एक नीलामी के दौरान रत्नजड़ित अंगूठी, चांदी का आईना लगा बक्सा और चांदी का एक अन्य बक्सा जिसमें ब्राउन की लाल लिपस्टिक मौजूद थी को नीलाम किया गया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे