Antarctica में दिखा Scotland के Size का छेद. Aliens ने किया हो या इंसानों ने, ये चिंता का विषय है

Sanchita Pathak

स्कॉटलैंड एक बहुत बड़ा देश है. 80,077 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फ़ैला है ये देश. ज़रा सोचिये अगर पृथ्वी पर इस आकार का कोई छेद अचानक ही कहीं हो जाए तो? इस छेद में ना जाने कितनी ही गाड़ियां, इमारतें और इंसान समा जाएंगे.

NASA

ऐसा ही एक छेद हुआ है धरती पर, लेकिन ये छेद धरती के किसी ऐसे क्षेत्र में नहीं हुआ, जहां लोग रहते हों. ये छेद Antarctica में हुआ है. अब आप राहत की सांस लेंगे, पर ये चिंता का विषय है. क्योंकि Antarctica भी हमारी धरती का ही हिस्सा है और अगर वहां कि बर्फ़ पिघल रही है, तो ये हम सभी के लिए घोर चिंता का विषय है.

Antarctica के Weddell Sea के बीच में पिछले महीने एक बड़ा सा छेद देखा गया है. ये छेद Antarctica के समुद्री तट से काफ़ी अंदर है. University of Toronto के Kent Moore का कहना है,

‘ये Ice Edge से सैंकड़ों किलोमिटर अंदर बना है, अगर Satellite Image नहीं होती तो हमें इस छेद के बारे में कभी पता ही नहीं चलता.’
Lad Bible

इस तरह के छेद को Polynya कहते हैं. Polynya यानि कि एक ऐसा क्षेत्र जो बर्फ़ीले पानी से घिरा हो. Polynya को सबसे पहले 1970s में देखा गया था. लेकिन Antarctica में अब जिस Polynya को देखा गया है, वो 70 के दशक के Polynya से 5 गुना बड़ा है.

वैज्ञानिक फ़िलहाल इस छेद के कारण का पता लगा रहे हैं. ये लंदन शहर से 50 गुना बड़ा है. एक अन्य वेबसाइट की मानें तो ये छेद Tasmania देश जितना बड़ा है. Tasmania का आकार, 68,401 वर्ग किलोमीटर है.

जहां एक तरफ़ इस छेद के कारण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक शोध चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये एलियन्स का काम है.

ये सच्चाई से मुंह छिपाने का एक तरीका भी है ताकि हम ख़ुद को निर्दोष साबित कर सकें. 

Source: Lad Bible

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे