अस्पताल में योगी के दौरे से पहले अधिकारियों ने लगवाए कूलर, पर उनके जाते ही कूलर की हवा हुई गायब

Shubham

‘हम जमीन पर बैठने वाले लोग हैं, इसलिए कोई ख़ास इंतजाम न किए जाएं. मुख्‍यमंत्री तभी सम्‍मान के योग्‍य होंगे, जब राज्‍य के लोग सम्‍मानित महसूस करेंगे.’ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कुछ दिनों पहले ही ये बात कही थी, लेकिन शायद यूपी के अधिकारियों को ये बात अभी तक नहीं सुनाई दी है.

दरअसल, योगी आदित्यनाथ बीते रविवार को इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में लोगों की समस्याएं जानने के लिए गए थे. सीएम योगी के दौरे की जानकारी मिलते ही, इलाहाबाद प्रशासन ने 20 कूलर किराए पर लेकर मरीज़ों के वार्ड में लगवा दिए, ताकि वो मुख्यमंत्री को प्रभावित कर सकें. लेकिन मुख्यमंत्री के वहां से वापस जाते ही, अधिकारियों ने कूलर हटवा लिए. उनकी इस करतूत को एक लोकल फ़ोटोग्राफ़र ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

b’Source: ANI’

अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने एनडीटीवी से बताया, ‘अस्पताल में 80 कूलर लगे हुए हैं. 2-3 कूलर काम नहीं कर रहे थे, इसलिए इनकी जगह पर कूलर किराए पर लिए गए थे. ये ख़बर सही नहीं है कि हमने 20 कूलर मंगवाए थे. मुझे नहीं मालूम कि मरीज क्या कह रहे हैं, लेकिन यह सच्चाई नहीं है.’

डेक्कन हेराल्ड अख़बार के अनुसार, अस्पताल में एक बलात्कार पीड़ित को जबरन छुट्टी दे दी गई, ताकि उसके मां-बाप मुख़्यमंत्री के साथ बातचीत न कर सकें.

https://www.youtube.com/watch?v=on4sQxCdC08

पहले भी हो चुकीं हैं ऐसी घटनाएं

यूपी के अधिकारियों की ऐसी हरकतें कई बार सामने आई हैं. इससे पहले मुख़्यमंत्री, देवरिया में बीएसएफ़ के शहीद हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के घर पहुंचे थे, तब भी उनके आने से पहले घर में एसी और सोफे़ लगा दिए गए थे, पर योगी के जाने के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था. कुछ दिनों पहले जब योगी कुशीनगर की एक दलित बस्ती में लोगों से मिलने गए थे, तब भी उनके पहुंचने से पहले प्रशासन ने दलितों को साबुन और शैम्पू बांट कर उन्हें साफ़ सुथरा हो कर मुख्यमंत्री के सामने आने को कहा था.

Article Source: ScoopWhoop

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे