कभी- कभी मामूली सा सवाल भी लोगों को कन्फ़यूज़ करने के लिए काफ़ी होता. जैसा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग एक सवाल को लेकर झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. सवाल महज़ इतना है कि आप X को कितने प्रकार से ड्रॉ कर सकते हैं या फिर लिख सकते हैं?
इस सिंपल से दिखने वाले सवाल को Sixers Smasey नाम के ट्विटर अकाउंट से पूछा गया था. उन्होंने इसके संभावित 8 जवाब भी दिए थे. इसके साथ उन्होंने लोगों से उनके तरीकों के बारे में पूछा.
उनके पूछने भर की देर थी और सोशल मीडिया के महारथी लग गए अपना-अपना जवाब और तर्क देने में. देखते ही देखते ये ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा. इस पर अब तक 28 हज़ार लोग कमेंट कर चुके हैं और 68 हज़ार लोग लाइक.
आप भी देखिए लोग क्या कर रहें हैं:
कितने वेल्ले हैं लोग.