बदलाव ही संसार का नियम है फिर चाहे समय अच्छा हो या बुरा. आप ख़ुद को या अपने आस-पास देखिए कहां से शुरुआत की थी और आज किस मुक़ाम पर पहुंच गए हैं. कभी बैल गाड़ी में चलते थे आज गाड़ियों और हवाई जहाज तक पहुंच गए हैं.
बस इस बदलते समय को ही दिखाने ट्विटर पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है ‘यह कैसे शुरू हुआ बनाम यह कैसे चल रहा है’ (How It Started Vs How It’s Going). इस ट्रेंड में ट्विटरवासी बता रहे हैं कैसे किसी रिश्ते या इंसान की जर्नी शुरू हुई और आज वो कहां पहुंच गई है. ये सभी ट्वीट आपको पॉज़िटविटी और आशा से भर देंगे.
देखिए इन मीम्स को: