प्लेन में हुई रतन टाटा से एक छोटी-सी मुलाक़ात और बदल गई इस शख़्स की पूरी ज़िंदगी, जानिए कैसे

Nripendra

How Ratan Tata changed Sanjiv Kaul life: हर रोज़ हमारी मुलाक़ात किसी न किसी शख़्स से ज़रूर होती है, लेकिन कुछ मुलाक़ात ख़ास बन जाती है. ख़ास इसलिए, क्योंकि या तो इनका हमारी ज़िंदगी पर गहरा असर पड़ता है या फिर वो एक मुलाक़ात किसी के हाथों में किस्मत की चाबी थमा जाती है. हालांकि, ऐसा फ़िल्मी दुनिया में ज़्यादा देखने को मिलता है, लेकिन आज हम आपको जिस शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी ज़िंदगी भले फ़िल्मी स्टाइल में, पर एक मुलाक़ात से बदल ही गई. 

आइये, विस्तार से जानते हैं ये दिलचस्प किस़्सा (How Ratan Tata changed Sanjiv Kaul life) जब प्लेन में हुई रतन टाटा से एक छोटी-सी मुलाक़ात ने बदल दी एक शख़्स की पूरी ज़िंदगी.

संजीव कौल का स्टार्टअप

business-standard

How Ratan Tata changed Sanjiv Kaul life: हम जिस शख़्स की बात कर रहे हैं उनका नाम है संजीव कौल. संजीव कौल ChrysCapital के पार्टनर हैं. उन्होने क़रीब दो दशक पहले दो विदेशी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर Advinus Therapeutics (Pharmaceutical Company) नाम की एक कंपनी खोली थी. इस कंपनी को टाटा ग्रुप ने प्रमोट किया था और आगे बढ़ने के लिए फ़ंड दिया था.


वहीं, कैसे रतन टाटा ने इस स्टार्टअप कंपनी को फ़ंड दिया, ये कहानी बड़ी दिलचस्प है, जो किसी फ़िल्मी स्टोरी-सी लगेगी. इस क़िस्से को ख़ुद संजीव कौल ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म Linkedin पर साझा किया है.   

प्लेन में हुई एक छोटी मुलाक़ात  

feedbyme

ये बात 2004 की है, संजीव कौल मुंबई से दिल्ली जेट एयरवेज़ से जा रहे थे. उनकी सीट 2F थी. वो अपने नए स्टार्टअप के लिए निवेश की तलाश में थे. मुंबई वो अपने स्टार्टअप की फ़ंडिंग के सिलसिले में एक बड़ी कंपनी से मिलने आए थे, लेकिन मीटिंग सही नहीं गई थी, इसलिए वो थोड़े उदास भी थे.


फंडिंग के सिलसिले में किसी बड़े बिजनेस हाउस से मिलने आए थे और उनकी बैठक बिल्कुल अच्छी नहीं गई थी. प्लेन में यात्रियों का चढ़ने का सिलसिला जारी था और संजीव लैपटॉप में अपने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को देख रहे थे. तभी प्लेन में एक अलग-सी सन्नाटा छा जाता है.

संजीव देखते हैं कि टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा उनकी पास वाली सीट 2F में बैठते हैं. वो हैरान थे कि इतनी बड़ी हस्ती उनके पास बैठी है. दिल और दिमाग़ की इसी स्तब्ध अवस्था में संजीव अपनी पीपीटी पर दोबारा नज़र मारने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: तन टाटा: वो बिज़नेसमैन जिसने अकेले अपनी काब़िलियत के दम पर टाटा ग्रुप को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया      

ग़लती से जूस गिर लिया टाई पर 

timesofindia

How Ratan Tata changed Sanjiv Kaul life: अभी तक संजीव कौल और रतन टाटा की बातचीत नहीं हुई थी. प्लेन ने उड़ान भरी और मील सर्व किया गया. वहीं, इसी बीच ग़लती से संजीव कौल ने जूस अपनी टाई पर गिरा लिया. ये देख रतन टाटा ने तुरंत नैपकिन से जूस को साफ़ करने में मेरी मदद की. संजीव ने उनका दिल से धन्यवाद किया. 


खाना ख़त्म करने के कुछ मिनट बाद संजीव अपनी पीपीट पर फिर से लग जाते हैं और किसी और ही ख़्याल में डूब जाते हैं. उनकी आंखों नम थीं. ये सब रतन टाटा ने देख लिया और इसका कारण पूछा. नम आंखों के साथ संजीव ने कहा कि भारत दो वैज्ञानिक खोने वाला है, जो भारत में देश की पहली Pharmaceutical Research & Development Company बनाना चाहते हैं. 

अब वो वैज्ञानिक वापस यूएस लौटने की तैयारी में हैं. रतन टाटा ने उन्हें ढाढस बंधाया और उनका नंबर मांग और कहा कि जल्द ही टाट ग्रुप से तुम्हारे पास कॉल आएगा. हालांकि, फ़्लाइट के दौरान दोनों के बीच ज़्यादा बातचीत नहीं हुई.   
ये भी पढ़ें: लग़्ज़री कारों के शौकीन हैं रतन टाटा, Land Rover Freelander समेत ये 6 कारें हैं उनकी फ़ेवरेट  

रात 9 बजे आया कॉल  

financialexpress

How Ratan Tata changed Sanjiv Kaul life: उसी रात 9 बजे टाट ग्रुप के जनरल मैनेजर का कॉल संजीव कौल के पास आया. मैनेजर के कहा कि क्या आप अपने दो वैज्ञानिकों के साथ अगले दिन मीटिंग के लिए मुंबई आ सकते हैं. इसके बाद संजीव मुंबई जाते हैं. वहां, टाटा बोर्ड के सामने प्रेज़ेनटेशन देते हैं. प्रेज़ेनटेशन को ग्रीन झंडी मिल जाती है.


संजीव कौल कहते हैं कि, “ये सब इसलिए हो पाया क्योंकि एक व्यक्ति को वास्तव में सहज रूप से विश्वास हो गया था कि भारत में इन दो वैज्ञानिकों को ब्रेक देने की आवश्यकता है. वो दो वैज्ञानिक एक दशक से अधिक समय तक भारत में रहे और मिस्टर टाटा, द पैट्रियट ने ब्रेन ड्रेन को रोकने में मदद की.”

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे