अगर ट्रेन में TTE न मिले तो रोने का नहीं, ये जानकारी आपको उस तक आसानी से पहुंचा देगी

Abhay Sinha

How To Find TTE In Train: ट्रेन में अगर कंफ़र्म सीट मिल जाए तो आप दुनिया को भाड़ में जाओ बोलकर पसर जाते हैं. लेकिन जब नहीं मिलती है तो दूसरों की सीट पर बैठने के लिए गाली खाते हैं या फिर बाथरूम किनारे बिछौना लेकर क़िस्मत को कोसते हैं. इस दौरान भगवान से भी ज़्यादा इम्पॉर्टेंट शख़्स टीटीई (TTE) लगता है. दिखते ही उसके चरणों में आदमी समर्पित हो लेता है.

dnaindia

मगर यही पंगा है कि टीटीई चाचा जल्दी दिखते नहीं और उनका कुछ अता-पता नहीं मालूम होता, जो ढूंढने निकल जाएं. बस आज हम यही आपको बताने जा रहे हैं. क्योंकि, शायद आपको पता नहीं है कि ट्रेन की सभी श्रेणियों में टीटीई बर्थ तय है.

ऐसे में अगर आपको टीटीई से मिलना हो तो आप उसकी बर्थ पर जा सकते हैं और वो अगर वहां नहीं है तो आप वहीं इंतज़ार कर सकते हैं. बता दें, अलग-अलग ट्रेनों में टीटीई की बर्थ बदलती है.

Twitter

How To Find TTE In Train-

मसलन, शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ पर मिलेगा. वहीं इंटरसिटी ट्रेन में ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 में 1 नंबर बर्थ टीटीई की रहती है.

अगर आप ग़रीबरथ (चेयरकार) में सफ़र कर रहे हैं तो ऑल्टरनेट कोच G1, G,3, G5, G5 कोच में 7 नंबर बर्थ टीटीई की रहती है. गरीब रथ की इकॉनमी क्लास में टीटीई की कोच B1 और BE1 में 7 नंबर बर्थ तय रहती है.

इसके अलावा, अगर आप सुपरफास्ट ट्रेन में हैं तो टीटीई से मिलने के लिए A1 कोच में जाना होगा. A1 कोच में बर्थ नंबर 5 टीटीई के लिए होती है.

तो अब आगे से टीटीई से सीट का जुगाड़ करना हो तो पूरे में मत मंडराइएगा, सीधा उसकी सीट पर जाकर दुखड़ा सुनाइएगा.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों की छतों पर लगे ढक्कनों का यात्रियों की सुरक्षा से क्या है लेना-देना, आज जान लीजिए

आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे