भारतीय व्यापारियों ने निकाल लिया GST से बचने का जुगाड़, एक जोड़ी जूते के मिल रहे हैं दो बिल

Jayant

जैसे ही रात के 12 बजे और कैलेंडर में 30 जून की तारीख, 1 जुलाई में बदली, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के हॉल से देश में GST लागू करने की बात कह दी. एक देश, एक टैक्स की सोच के साथ GST को लागू किया गया है. इसके लागू होते ही सबसे ज़्यादा असर व्यापारियों पर पड़ा है. एक दिन पहले तक लोगों को इसके बारे में कुछ भी साफ़ समझ नहीं आ रहा था और यही कारण था पूरे देश में GST को लेकर डर पैदा होना.

lawctopus

लेकिन ये भारत है दोस्त, यहां कानून बनने से पहले उसकी कमज़ोरियां खोज निकाली जाती हैं. जब हमारे यहां इतने होनहार लोग हैं, तो इससे GST कैसे अछूता रहता. देश के अलग-अलग हिस्सों के व्यापारियों ने अब इसका भी इलाज खोज लिया है. ET Now चैनल ने खुलासा किया है कि कैसे ये बिज़नेसमैन टैक्स बचाने के लिए काम कर रहे हैं.

ET Now के अनुसार सबसे पहले इसकी शुरुआत फ़ुटवेयर कंपनी और दुकानदारों द्वारा की गई है. GST के अनुसार 500 तक के फ़ुटवेयर पर 5 प्रतिशत GST लगेगा, वहीं इसके ऊपर GST की दर 18 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसे में फ़ुटवेयर बेचने वाले दुकानदारों ने इनके अलग-अलग बिल बनाने शुरू किए हैं. अब अगर आप फ़ुटवेयर खरीदते हैं, तो दाएं और बाएं पैर, दोनों के फ़ुटवेयर का अलग-अलग बिल आपको मिलेगा.

shutterstock

कुछ यही हाल कपड़ों का भी है. दुकानदार कपड़ों के साथ भी अलग-अलग बिल बनाने का गेम खेल रहे हैं. अगर आप सूट खरीदते हैं, तो ब्लेज़र और पैंट के अलग-अलग बिल देख कर हैरान न हो जाएं. कपड़ों पर सरकार ने 1000 रुपये तक पर 5 प्रतिशत और इससे ऊपर 12 प्रतिशत की GST दर लगाई है. अब इससे बचने के लिए दुकानदारों ने इसका भी तोड़ ऐसे निकाल लिया है.

riverisland

कई कंपनियों ने टैक्स दर को कम से कम रखने के लिए कई और तरीके अपनाए हैं. सरकार ने GST की दर को 5 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक रखा है. अगल-अलग सामानों पर लगने वाली दर अभी क्या-क्या और खुलासे करवाती है, ये तो देखने वाली बात होगी.

Story Source: Financial Express

Feature Image Source: lawctopus

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे