प्रथा या कुप्रथा: गर्म हथौड़े और लकड़ी से दागे जाते हैं लड़कियों के ब्रेस्ट

Rashi Sharma

आजकल मीडिया के माध्यम से हमें देश-दुनिया की अजीबो-गरीब ख़बरें देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर है कि अफ्रीका में एक दर्दनाक प्रथा का चलन है जिसका पालन करने के बाद लड़कियों का रेप नहीं हो सकता और वो शादी से पहले गर्भवती नहीं होंगी. साथ ही कोई भी पुरुष लड़कियों पर बुरी नज़र नहीं डालेगा और वो सुरक्षित रहती हैं. अफ्रीका के कई देशों जैसे साउथ अफ्रीका, कैमरून और नाइजीरिया जैसी जगहों पर लड़कियों को रेप से बचाने के लिए एक प्रथा का पालन करना पड़ता है, जिसमें लड़कियों को असहनीय पीड़ा और दर्द से गुजरना होता है.

jagranjunction

क्या होती है ‘ब्रेस्ट आयरनिंग’ प्रथा

blogspot

कौन करता है लड़कियों की ‘ब्रेस्ट आयरनिंग’

udaipurkiran

कितनी खतरनाक है यह प्रथा?

blogspot

कैसा लगता है इस प्रक्रिया के दौरान?

bbci

इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं?

यूनाइटेड नेशंस ने ‘ब्रेस्ट आयरनिंग’ प्रथा को लिंग आधारित हिंसाओं की कैटेगरी में रखा है. इस प्रथा के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भी कोशिशें की जा रही हैं. जेक बेरी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने भाषण के दौरान ‘ब्रेस्ट आयरनिंग’ प्रथा को कानूनी अपराध घोषित करने की मांग की है और साथ ही यह भी कहा है कि ब्रिटेन में अफ़्रीकी समुदाय के बीच यह कुप्रथा अभी भी कायम है. इसके अलावा अफ्रीका के कई देशों में खतना जैसी कुप्रथा भी प्रचलित है, जिसमें लड़कियों को असहनीय पीड़ा और दर्द से गुज़रना होता है.

क्या इस बुद्धिजीवी समाज में अभी भी महिलाओं को ही हर अपराध के लिए दोषी ठहराना सही है? मेरा मानना यह है कि हमारे समाज में महिलाओं को कुछ छुपाने आवश्यकता नहीं है. अगर ज़रूरत है तो वो ये कि पुरुषों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. इस तरह की क्रूर प्रथाओं को जड़ से मिटाने के लिए हम सबको मिलकर ठोस कदम उठाने पड़ेंगे.

Feature Image Source: inkhabar

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे