अब अपने ही बच्चों को खाने को मजबूर हैं ध्रुवीय भालू, और इसकी वजह भी हम इंसान ही हैं

J P Gupta

रूस के वैज्ञानिकों ने ध्रुवीय भालुओं पर एक शोध किया है. इसमें जो नतीजे सामने आए हैं वो बहुत ही भयावह हैं. क्योंकि ध्रुवीय भालुओं में अपने ही बच्चों को खाने का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है. इसके लिए सिर्फ़ इंसान ही ज़िम्मेदार है.

Russian Academy Of Sciences के वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए इस शोध के मुताबिक, ध्रुवीय भालु अब अपनी हगी प्रजाति के कमज़ोर साथियों को खाने लगे हैं. अंटार्कटिका में भोजन की कमी के होने के चलते उनके व्यवहार में ये ख़तरनाक बदलाव आए हैं.

britannica

उनके अनुसार भालुओं के इस व्यवहार की दो वजहें हैं, एक जलवायु परिवर्तन और दूसरा है मानवीय दखल. और इन दोनों ही कारणों के लिए इंसान ही सबसे अधिक ज़िम्मेदार हैं. शोध के अनुसार, पिछले 25 सालों में हुए जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक क्षेत्र(ओबी की खाड़ी) में जमी बर्फ़ 40% तक पिघल गई है. इससे ध्रुवीय भालुओं का आवास क्षेत्र सिकुड़ रहा है, जिसके चलते उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. 

newsdeeply

भालू बर्फ़ीले पानी में पाई जाने वाली सील मछलियों को खाते थे, जिनकी तादाद इस जलवायु परिवर्तन के कारण कम हो गई है. इसलिए अब वो अपने ही बच्चों या फिर मादाओं को खाने को मजबूर हो गए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण इस क्षेत्र में मिले प्राकृतिक गैस के भंड़ारों से गैस निकालने के लिए कई समुद्री जहाज़ों का यहां आना भी है. 

celebsnet

वैज्ञानिक Ilya Mordvintsev ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘ध्रुवीय भालू नरभक्षी होते थे, लेकिन लंबे समय से उनका ये रूप नहीं देखने को मिला था. पर अब अप्रत्याशित रूप से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा भालुओं में खाने की कमी से आपसी लड़ाई भी बढ़ी है, जो दोनों में से किसी एक की जान ले लेती हैं. आकार और ताकत में बड़े भालू अक्सर बच्चों वाली मादाओं को निशाना बना रहे हैं.’ 

abcnews

एक अन्य शोध के मुताबिक, Polar Bears के शिकार क्षेत्रों का दायरा कम होने के चलते उनमें एक और अजीब व्यवहार देखने को मिला है. वो अब अपने शिकार को बर्फ़ में दफ़नाने भी लगे हैं. ताकि बाद में वो इन्हें खा सकें. इस प्रक्रिया को कैशिंग कहा जाता है. इन भालुओं में आया ये बदलाव भी चिंताजनक है.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे