‘घूस दो वरना डिलीवरी नहीं होगी.’ उसके पास पैसे थे नहीं, तो सड़क पर ही बच्चा पैदा हो गया

Maahi

देश की स्वास्थ्य सेवाएं आज भी किस दौर से गुज़र रही हैं, इसका जीता जागता मामला आगरा में देखने को मिला है. जहां पति नर्स को घूस नहीं दे पाया, तो गर्भवती पत्नी को मजबूरन सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.  

timesofindia

इंडिया टुडे के मुताबिक़, मामला रुनकता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का है. लखनपुर निवासी श्याम सिंह पत्नी नैना को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे पीएचसी लेकर पहुंचा. इस दौरान मौके पर तैनात नर्स सरिता सिंह ने रुपये न देने पर प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती और उसके पति को वहां से भगा दिया.  

amarujala

जब पत्नी की हालत ज़्यादा ख़राब होने लगी, तो श्याम सिंह ने 102 एंबुलेंस बुलवाने की मिन्नतें की लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी. मायूस श्याम गर्भवती पत्नी को लेकर पैदल ही घर की ओर जाने लगा. करीब 20 मीटर चले ही थे कि नैना ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.  

itv.com

इसके बाद पास के ग्रामीण महिला और बच्चे को लेकर दोबारा पीएचसी पहुंचे, तो स्टाफ़ नर्स ने फिर से महिला को भर्ती करने से इंकार कर दिया. जब लोगों हंगामा करना शुरू किया, तब जाकर उसे भर्ती कर लिया.  

मामले की जानकारी जब सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल एमओआईसी डॉ. नंदन सिंह को पीएचसी 102 एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए. इसके बाद महिला और बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.  

indiatoday

इसके बाद एमओआईसी, डॉ. नंदन सिंह ख़ुद मामले की जांच करने पीएचसी पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि नर्स सरिता सिंह बिना पैसे लिए प्रसव नहीं कराती और फ़ार्मासिस्ट सोनू गोयल मरीज़ों से अभद्रता करता है. जबकि पीएचसी प्रभारी डॉ. सुप्रिया जैन भी देर से आती हैं. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वत्स ने कहा कि लापरवाही सामने आने के बाद नर्स की सेवा समाप्त कर दी गई है, जबकि पीएचसी प्रभारी डॉ. सुप्रिया जैन और फ़ार्मासिस्ट को भी हटा दिया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे