हैदराबाद के आखिरी निज़ाम मुक़र्रम जाह, जो थे 6 शाही महलों के मलिक और जानिए कितनी थी संपत्ति

Nikita Panwar

Mukarram Jah The Eighth Nizam’s Networth and Luxurious Palaces: हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुक़र्रम जाह का जनवरी 12 को 89 वर्ष की आयु में इस्तांबुल (तुर्की) में अचानक निधन हो गया. जिन्हें औपचारिक रूप से आंठवा निज़ाम मीर बरक़त अली खान सिद्दीकी मुक़र्रम जाह, असफ़ जाह भी कहा जाता है. हैदराबाद में निज़ामों ने 18वीं सदी से लेकर 20वीं सदी तक राज किया था. उनके पास करोड़ों की संपत्ति बताई जाती है. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से मुक़र्रम जाह की नेटवर्थ जान लेते हैं-

ये भी पढ़ें- शान-ओ-शौक़त की मिसाल, भारतीय इतिहास में दर्ज राजघरानों के वंशज वर्तमान में कहां हैं?

चलिए विस्तार से जानते हैं हैदराबाद के निज़ाम Mukarram Jah की नेटवर्थ कितनी थी-

मुक़र्रम जाह का जन्म फ़्रांस में हुआ था

Wikipedia

उनका जन्म 1933 में फ्रांस में राजकुमार आज़म जाह और ओटोमन साम्राज्य की शाही राजकुमारी दुर्रुशेश्वर के घर हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक में समय बिताने के बाद मुक़र्रम तुर्की चले गए और 1996 से वहीं रहने लगे. उन्होंने अपनी शिक्षा देहरादून के दून स्कूल और अपनी डिग्री London School Of Economics से पूरी की थी.

6 अप्रैल 1967 को ताज पहनाया गया

Colorsofrainbow

फरवरी 1967 में मीर उस्मान अली खान के निधन के बाद, मुक़र्रम को 6 अप्रैल, 1967 को आसफ़ जाह आठवें का ताज पहनाया गया. अपने जीवन में जाह ने पांच शादियां की. जिससे उन्हें 7 बच्चे हुए.

चलिए नज़र डालते हैं मुक़र्रम जाह के महलों की तस्वीरों पर-

1- चौमोहल्ला पैलेस (हैदराबाद)

expedia

2- फलकनुमा पैलेस (हैदराबाद)

booking

3- नज़री बाग पैलेस (हैदरबाद)

thehindu

4- नौखंडा पैलेस (औरंगाबाद)

holidify

5- चिरन पैलेस, बंजारा हिल्स (हैदरबाद)

chiraanfort

6- पुरानी हवेली (हैदरबाद)

bestbus

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुक़र्रम जाह की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये थी. लेकिन 1990 में तलाक के समझौते के हिस्से के दौरान संपत्ति में से कुछ भाग चले जाने की वजह से ये आकंड़ा कम हो गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार