ये शख़्स पर्यावरण को बचाने के लिये प्लास्टिक से बना रहा है पेट्रोल, जिसके 1 लीटर की क़ीमत 40 ₹ है

Akanksha Tiwari

हैदराबाद के एक शख़्स ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है. हैदराबाद निवासी 45 वर्षीय प्रोफे़सर सतीश कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने का दावा किया है. सतीश मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनका कहना है कि महज़ तीन चरणों की प्रक्रिया से गुज़रने के बाद प्लास्टिक से पेट्रोल बना सकते हैं. इस प्रोसेस को उन्होंने ‘प्लास्टिक पायरोलीसिस’ का नाम दिया है. 

asianetnews

प्रोफ़ेसर के इस शोध के अनुसार, अगर हम प्लास्टिक को अप्रत्यक्ष रूप से गर्म करते हैं, तो वो अपने संघटकों में बिखर जाता है. इसके बाद गामीकरण और अणु संघनन की प्रक्रिया से गुज़ार कर उसे पेट्रोल बनाया जा सकता है. इसके साथ ही सतीश कुमार ने हाइड्रोक्सी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी का निर्माण भी किया है. ये कंपनी प्लास्टिक को रीसायकल करके डीज़ल, विमान ईंधन और पेट्रोल बनाती है.  

asianetnews

रिपोर्ट के अनुसार, 500 किलो प्लास्टिक जिसे दोबारा वास्तविक अवस्था में नहीं लाया जा सकता, उसे 400 लीटर पेट्रोल में बदल दिया जाता है. सतीश का कहना है कि पेट्रोल बनाने की इस प्रक्रिया में पानी का यूज़ नहीं किया जाता, बल्कि उसे वेस्ट के तौर पर निकाला जाता है.  

bbc

वहीं न्यूज़18 से बातचीत करते हुए सतीश ने बताया, ये प्रक्रिया निर्वात में होती है. इसमें वायु प्रदूषण भी नहीं होता है. 2016 से लेकर अब तक करीब 50 टन प्लास्टिक को पेट्रोल में बदल चुके हैं. सतीश इस प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं, जिसे किसी भी प्रकार से दोबारा यूज़ में नहीं लाया जा सकता है. हर रोज़ करीब 200 किलो प्लास्टिक के प्रयोग से वो 200 लीटर पेट्रोल निकालते हैं. 

इस प्लास्टिक से बने पेट्रोल को सतीश व्यापारियों को 40 से 50 रुपये लीटर बेचते हैं. पर्यावरण को बचाने के लिये ये शख़्स अगर इतना कुछ कर सकता है, तो फिर हम कुछ क्यों नहीं कर सकते? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे